राष्ट्रीय
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लगातार 8 वीं बार पहला पूर्णकालिक बजट करेंगी पेश
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लगातार 8 वीं बार पहला पूर्णकालिक बजट करेंगी पेश
सीएन, नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश करने वाली हैं। यह मोदी सरकार 3.0 का पहला पूर्णकालिक बजट है। वित्त मंत्री सीतारमण लगातार 8वीं बार बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री ने शुक्रवार को संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया था। इसमें सरकार ने अनुमान जताया है कि वित्त वर्ष 2025-26 में अर्थव्यवस्था 6.3 से लेकर 6.8 फीसदी की दर से बढ़ सकती है। इस बजट लोगों को उम्मीद है कि सरकार उन्हें महंगाई से राहत देगी। खाद्य वस्तुओं की महंगाई बढ़ने से घरेलू खर्च बढ़ गया है। वहीं नौकरी पेशा लोगों की उम्मीद है कि सरकार उन पर कर को बोझ को कुछ कम करेगी। इससे पहले शुक्रवार को संसद का बजट सत्र शुरू होने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने संसद परिसर में मीडिया को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प फिर दोहराया था। पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल का यह पहला पूर्ण बजट है। सरकार कुछ नई योजनाओं का ऐलान भी गरीबों और मध्य वर्ग के लिए कर सकती है। मध्य वर्ग और नौकरीपेशा बहुत पहले से ही कर मुक्त आय की सीमा बढ़ाने की मांग कर रही है, ऐसे में हो सकता है कि सरकार इस बजट में उनकी इस मांग को पूरा करे।
पहले शाम में पेश होता था बजट
बजट पारंपरिक रूप से फरवरी के आखिरी दिन शाम पांच बजे पेश किया जाता था। साल 1999 में समय बदला गया और अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में तत्कालीन वित्त मंत्री यशवंत सिंह ने सुबह 11 बजे बजट पेश किया। तब से बजट सुबह 11 बजे पेश किया जाता है। इसके बाद 2017 में बजट पेश करने की तिथि बदलकर एक फरवरी कर दी गई, ताकि सरकार मार्च के अंत तक संसदीय मंजूरी की प्रक्रिया पूरी कर सके।