राष्ट्रीय
किसानों का राजधानी में संसद कूच, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात, शहर में जाम
किसानों का राजधानी में संसद कूच, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात, शहर में जाम
सीएन, नई दिल्ली//नोए़़डा। नोएडा से किसानों का दिल्ली कूच कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से शुरू होना है, लेकिन इससे पहले ही शहर में जाम लग गया है किसानों के दिल्ली कूच से पहले बॉर्डर पर भारी सुरक्षा इंतजाम किए गए हैंण् गाड़ियों की जांच के बाद ही दिल्ली सीमा में प्रवेश की इजाजत दी जा रही है। इस कारण ऑफिस ऑवर शुरू होते ही दिल्ली बॉर्डर से जुड़ी सड़कों पर जाम जैसी स्थिति बनने लगी। फिलहाल उन्हें नई दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई है। बता दें कि किसान पिछले कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर महापड़ाव पर बैठे हुए हैं। 25 नवम्बर से प्रारंभ हुआ यह आंदोलन, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर धरना देने के बाद 28 नवम्बर से यमुना प्राधिकरण तक फैल चुका है। आज यह किसान एक बार फिर अपनी आवाज को राजधानी की ओर पहुंचाने का प्रयास करेंगे। किसान नेता रूपेश वर्मा ने स्पष्ट किया है कि उनकी मांगों की उपेक्षा नहीं की जा सकती। शासन स्तर पर गठन की गई हाई पावर कमेटी से भी किसान संतुष्ट नहीं हैं और यह चाहते हैं कि कमेटी द्वारा दिए गए सुझावों पर तुरंत कार्रवाई की जाएं। किसान प्रदर्शनकारियों की योजना के अनुसार सभी किसान आज दोपहर 12.00 बजे महामाया फ्लाईओवर के पास एकत्रित होंगे और फिर ट्रैक्टर के माध्यम से दिल्ली की ओर मार्च करेंगे। लेकिन इस बार की तैयारी में दिल्ली पुलिस और गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने भी अपनी तैयारियां की हैं। दिल्ली की सीमाओं पर बैरिकेडिंग लगाई गई है और चेकिंग के चलते यातायात रूट भी डाइवर्ट किए गए हैं। किसान संगठनों के नेताओं की जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर के साथ की गई वार्ता सोमवार को विफल रही। यह वार्ता मुद्दों को सुलझाने के लिए आयोजित की गई थी लेकिन किसानों ने स्पष्ट किया है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती तब तक उनका आंदोलन समाप्त नहीं होगा। बुलंदशहर, अलीगढ़, आगरा सहित 20 जिलों के किसान इस दिल्ली मार्च में शामिल होंगे। 25 नवम्बर से जारी इस आंदोलन का आज अंतिम दिन है और किसान अपनी आवाज को संसद के सामने लाने के लिए एकजुट हैं।