Connect with us

राष्ट्रीय

सिंदूर भरने जा रहे दूल्हे के फोन पर अचानक आया मैसेज, पढ़ते ही मंडप छोड़कर उल्टे पांव भागा

सिंदूर भरने जा रहे दूल्हे के फोन पर अचानक आया यह मैसेज, पढ़ते ही मंडप छोड़कर उल्टे पांव भागा
सीएन, रांची।
कई बार शादी-ब्याह के सीजन में ऐसी ऐसी खबरें सामने आती हैं, जिन्हें पढ़कर आपके होश उड़ जाते हैं. ऐसे ही खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. शादी के मंडप में दूल्हे ने जो हरकत की है, वह जानकर आप दंग रह जाएंगे. मामला झारखंड से जुड़ा हुआ है. माना जा रहा है कि यहां पर एक शादी के लिए बड़े ही अच्छे से इंतजाम किया गया था. दूल्हा पक्ष भी बारात लेकर समय पर पहुंच चुका था. चारों ओर खुशियों का माहौल था. बाराती भी झमाझम नाच रहे थे. बारात के स्वागत के बाद नाश्ता हुआ और फिर उसके बाद शादी की रस्में भी शुरू हो गई थी. बताया जा रहा है कि मंडप के नीचे जैसे ही दूल्हा दुल्हन की मांग में सिंदूर भरने चला, वैसे ही उसके फोन पर कुछ ऐसा मैसेज आया, जिसे देखकर वह तुरंत वहां से फरार हो गया. हर कोई चाहता है कि उसके बेटे या फिर बेटी की शादी बिना किसी मुसीबत, बिना किसी बवाल के निपट जाए लेकिन ऐसा कई बार यह मुश्किल से हो पाता है. ऐसा ही वाक्य जब झारखंड के गिरिडीह में सामने आया तो लोगों के तो होश ही उड़ गए. बेंगाबाद इलाके की घटना हर तरफ आग की तरह फैल गई. लोग इसके बारे में चर्चा करने लगे. सब हैरान थे कि आखिर ऐसा क्या मैसेज आया कि दूल्हा शादी का मंडप छोड़कर ही भाग गया. जानकारी के मुताबिक, बेंगाबाद इलाके में एक होटल में शादी के काफी बेहतरीन इंतजाम किए गए थे. तय समय पर बारात पहुंच चुकी थी और उसका स्वागत भी बड़ी ही धूमधाम के साथ किया गया था. स्वागत की रस्म के बाद दूल्हे को स्टेज पर बिठाया गया. सभी के आशीर्वाद के साथ जयमाला की रस्म पूरी हुई. लड़की पक्ष लेकर के लड़के पक्ष, सभी के चेहरे पर खुशियां ही खुशियां नजर आ रही थी. बच्चों का घर बसते देखकर पेरेंट्स भी काफी खुश नजर आ रहे थे. कुछ देर में क्या होने वाला था, इस बात का किसी को भी अंदाजा नहीं था. वरमाला के बाद दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने के लिए एक के बाद एक मेहमानों के आने का सिलसिला जारी हुआ. साथ ही दोस्त-व्यवहारी जो भी आ रहा था और दूल्हा-दुल्हन को हंसते हुए आशीर्वाद देकर तस्वीरें खिंचवाने में जुटा हुआ था. गिफ्ट के लेनदेन का भी सिलसिला काफी देर तक चला. शादी का मुहूर्त यानी कि सात फेरों का मुहूर्त सामने आते ही दूल्हा-दुल्हन को मंडप के लिए मंडप में बुलाया गया. शादी का मुहूर्त पास आते ही अन्य रस्मों के लिए दूल्हा-दुल्हन मंडप के नीचे पहुंच चुके थे. पंडित जी ने मंत्र पढ़ना भी शुरू कर दिया था. सारी रस्में धीरे-धीरे पूरी हो चुकी थी. केवल सिंदूरदान की रस्म बची हुई थी. दूल्हा-दुल्हन भी अच्छे मूड में नजर आ रहे थे तभी कुछ ऐसा हुआ कि वहां पर मौजूद हर कोई हैरान रह गया. दरअसल दूल्हे के फोन पर एक ऐसा मैसेज आया, जिसे पढ़कर वह तुरंत वहां से बहाना बनाकर फरार हो गया. जानकारी के मुताबिक, बताया जा रहा है कि दूल्हे के फोन पर जो मैसेज आया था, उसमें लिखा हुआ था कि तुम जिस लड़की से शादी रचाने जा रहे हो वह पहले किसी और की गर्लफ्रेंड थी. साथ में यह भी लिखा हुआ था कि उसके लवर कभी मर्डर हो चुका है. इस मैसेज को देखते ही दूल्हे के उड़ गए. वह परेशान हो गया. इसके बाद उसने तुरंत बहाना बनाते हुए अपना फोन बंद किया और वहां से रफूचक्कर हो गया. विवाह का मुहूर्त निकला जा रहा था, ऐसे में दूल्हे को ना पाकर लड़का और लड़की पक्ष आपस में ही भिड़ गए. वहां पर मंडप के नीचे ही हंगामा शुरू हो गया. इसके बाद किसी ने पुलिस को सूचित कर दिया. पुलिस पहुंची तो वहां पर दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाने लगे. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. बाद में पता चला कि कुछ दिन पहले ही दुल्हन के लवर की डेड बॉडी रेल ट्रैक पर मिली थी.

Continue Reading
You may also like...

More in राष्ट्रीय

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING