राष्ट्रीय
शख्स ने अपने गजब के डांस से लोगों का खींचा ध्यान, बोले-नजर ना लगे भाई
शख्स ने अपने गजब के डांस से लोगों का खींचा ध्यान, बोले-नजर ना लगे भाई
सीएन, नईदिल्ली। एक शख्स ने शादी के फंक्शन में अपना डांस दिखाकर सबको अपना दीवाना बना लिया जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो के वायरल होने का एक कारण यह भी है कि शख्स का वजन ज्यादा होने के बावजूद उसने गजब का डांस किया। हमारे देश में शादी का सीजन शुरू हो चुका है और अब से कुछ दिनों बाद आपको हर मोहल्ले या गली में किसी न किसी की शादी होते ही दिख ही जाएगा। अब जब कभी भी शादी का मौसम आता है तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर संगीत, हल्दी, शादी और डांस के तमाम वीडियो वायरल होने लगते हैं। अभी भी ऐसा ही हो रहा है। अलग-अलग वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे हैं। उन्हीं वीडियो के बीच में एक डांस का वीडियो वायरल हो रहा है जिसने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि शादी के लिए हॉल को बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया हुआ है और ऐसा लगता है कि वीडियो शादी के बाद का है क्योंकि लाइट थोड़ी कम है और मंडप भी खाली है। शायद लोग डांस करने के लिए अब जमा हुए हैं। इसी बीच डांस के लिए एक शख्स आता है। उसका वजन थोड़ा ज्यादा जिसे देख अधिकतर लोगों को लगेगा कि यह डांस नहीं कर पाएगा मगर जब वो अपने स्टेप्स करना शुरू करता है, हर कोई बस देखता ही रह जाता है। वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है, वजन बस एक नंबर है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 7 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट में लिखा है- डांस जबरदस्त है। दूसरे यूजर ने लिखा. रील वाली लड़कियों से ज्यादा अच्छा डांस कर रहा है। तीसरे यूजर ने लिख. नजर ना लगे भाई। एक अन्य यूजर ने लिखा-सच में वजन बस एक नंबर है।