राष्ट्रीय
अरुणाचल में तड़के सुबह भूकंप के जोरदार झटके, 4.9 रही तीव्रता
रविवार और सोमवार की रात के दरम्यान दो भूकंप के झटके महसूस किए गए
अफगानिस्तान के बडघिस में आए भूकंप में कम से कम 12 लोगों की मौत
सीएन, नईदिल्ली। मंगलवार सुबह तड़के 4.30 पर अरुणाचल प्रदेश के कई इलाकों में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 4.9 मापी गई है. इससे पहले भी रविवार और सोमवार की रात के दरम्यान दो भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. तड़के सुबह चार बजकर तीस मिनट पर अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. मंगलवार तड़के आए भूकंप की तीव्रता 4.9 बताई गई है. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने कहा है कि अरुणाचल प्रदेश के उत्तर-उत्तर पश्चिम इलाके बसर में आज सुबह तड़के तेज भूकंप आया था. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.9 मापी गई है. अबतक किसी तरह के जानमाल के नुकसान होने की सूचना नहीं है. इससे पहले पूर्वोत्तर भारत में रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात को 30 मिनट के अंदर भूकंप के दो झटके महसूस किए गए थे. अधिकारियों ने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.5 और 3.8 आंकी गई थी. भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली थी. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार देर रात 2:11 बजे आए भूकंप का केंद्र असम के कछार जिले में 35 किलोमीटर जमीन के नीचे था तो वहीं 3.8 की तीव्रता वाला दूसरा भूकंप देर रात 2:39 बजे आया, जिसका केंद्र मणिपुर के कांगपोकपी इलाके में 20 किलोमीटर की गहराई में था. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, 13 जनवरी को भी कांगपोकपी में चार की तीव्रता का भूकंप आया था. इस साल मणिपुर के विभिन्न हिस्सों में तीन बार भूकंप आ चुका है, जिनमें चार जनवरी को तामेंगलोंग और चंदेल क्षेत्रों में आए भूकंप शामिल हैं. तो वहीं असम में 6 जनवरी को सोनितपुर में 3.2 तीव्रता का एक और भूकंप आया था. वहीं, अफगानिस्तान के पश्चिमी प्रांत बडघिस में सोमवार को आए भूकंप में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं.