राजनीति
भाजपा के अजय भट्ट व कांग्रेस के प्रकाश जोशी सहित 10 लोगों ने किया नामांकन
भाजपा के अजय भट्ट व कांग्रेस के प्रकाश जोशी सहित 10 लोगों ने किया नामांकन
सीएन, रूद्रपुर। नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से भाजपा के सांसद प्रत्याशी अजय भट्ट ने बुधवार को अपने समर्थकों संग रुद्रपुर कलेक्ट्रेट पहुंच कर 2024 लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया। इसके अलावा कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर प्रकाश जोशी ने भी नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के कार्यकर्ता व वरिष्ठ नेता मौजूद थे। अजय भट्ट के नामांकन के दौरान उनके साथ सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। इस दौरान अजय भट्ट और धामी ने रोड शो किया और एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी सरकार द्वारा पिछले पांच सालों में किए गए कार्यों से जनता को अवगत कराया। बताते चलें कि अजय भट्ट 2019 लोकसभा चुनावों में इसी सीट से जीत दर्ज कर सांसद बने। बुधवार को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय सीट से 10 नामांकन किए गए। जिनमें रमेश कुमार पुत्र नरेश चन्द्र निर्दलीय, जीवन चन्द्र उप्रेती पुत्र मोती राम उप्रेती, भारत की लोक जिम्मेदार पार्टी, अखिलेश कुमार पुत्र धर्मवीर सिंह, अखिल भारतीय परिवार पार्टी, हितेश पाठक पुत्र कैलाश चंद्र पाठक निर्दलीय शामिल है।