राजनीति
सुबह 9 तक 12.33 प्रतिशत मतदान, कड़ी धूप में भी वोटिंग जारी
सुबह 9 तक 12.33 प्रतिशत मतदान, कड़ी धूप में भी वोटिंग जारी
सीएन, मैनपुरी। संसदीय सीट के लिए आज तीसरे चरण में वोट डाले जा रहे हैं। सपा.भाजपा सहित सभी दलों ने इस सीट के लिए खूब प्रचार अभियान चलाए और आज यहां पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोट डाले जा रहे हैं। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए बिहार में वोटिंग जारी है। सुबह 7 बजे से 11 राज्यों की 93 सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू है जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगी। बिहार की पांच सीट झंझारपुर, अररिया, सुपौल, मधेपुरा और खगड़िया पर वोटिंग हो रही है। इन पांच सीटों पर कुल 54 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इनमें तीन महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं। 54 में से 19 प्रत्याशी निर्दलीय और 21 विभिन्न दलों से चुनाव लड़ रहे हैं। 21 में से 14 प्रत्याशी बड़ी पार्टियों से हैं।
