राजनीति
बिहार-तेज प्रताप यादव समेत 30 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ
बिहार-तेज प्रताप यादव समेत 30 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ
सीएन, पटना। बिहार में नई नवेली महागठबंधन सरकार में कौन-कौन मंत्री होंगे, किस-किस पार्टी के होंगे, आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी कैबिनेट में किसे जगह देंगे. इसका खुलासा अब से कुछ ही देर में हो जाएगा. मंत्रियों की लिस्ट फाइनल हो चुकी है जिसमें राजद का पलड़ा भारी दिख रहा है. तेजप्रताप यादव को फिर से स्वास्थ्य मंत्री बनाए जाने की संभावना है, वहीं उपेंद्र कुशवाहा का मंत्री पद से पत्ता कट चुका है. वे शपथ ग्रहण समारोह में भी हिस्सा नहीं लेंगे. नीतीश की कैबिनेट में बनने वाले मंत्रियों को आज सुबह 11.30 बजे राज्यपाल फागू चौहान शपथ दिलाई. गृह विभाग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास ही पहले भी रहा है और अब भी यह मुख्य विभाग नीतीश के पास ही रहेगा. माना जा रहा है कि पथ परिवहन विभाग जो महागठबंधन के पहले कार्यकाल में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के पास था , इस बार भी यह विभाग तेजस्वी को ही दिया जाएगा. तबीयत खराब रहने के कारण लालू यादव दिल्ली के अस्पताल में हैं, वे मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे लेकिन वो पल-पल की जानकारी रख रहे हैं. जानकारी के मुताबिक विधानसभा के स्पीकर का पद राजद कोटे में जाएगा. राजद कोटे से अवध बिहारी चौधरी स्पीकर बनाए जाएंगे. वहीं, विधान परिषद के सभापति के लिए जेडीयू के प्रो. रामवचन राय का नाम रेस में सबसे आगे है. महागठबंधन की सरकार में मंत्रियों की लिस्ट फाइनल हो चुकी है और अब विभागों को लेकर कयासबाजी जारी है. जिसमें सबसे पहले तेजप्रताप का नाम चर्चा में है. तेजप्रताप यादव को फिर से पिछले महागठबंधन की सरकार की तरह स्वास्थ्य विभाग ही दिया जा सकता है. बिहार में अब भाजपा प्रतिपक्ष की भूमिका में है और नेता प्रतिपक्ष कौन होगा, इसके लिए आज दिल्ली में बिहार कोर कमेटी की बैठक होगी और इसमें नेता प्रतिपक्ष के नाम पर मंथन किया जाएगा. बिहार में तीन दिग्गज भाजपा नेताओं नंदकिशोर यादव, प्रेम कुमार, अमरेन्द्र प्रताप सिंह के नाम सामने आ रहे हैं लेकिन विधानसभा अध्यक्ष रहे विजय सिन्हा के नाम की चर्चा ज्यादा हो रही है.
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें
हमारे इस नंबर 9760084374 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें