राजनीति
सरकार गिराने के लिए बाहर से समर्थन को तैयार, दुष्यंत चौटाला का बड़ा बयान
सरकार गिराने के लिए बाहर से समर्थन को तैयार, दुष्यंत चौटाला का बड़ा बयान
सीएन, चंडीगढ़। हरियाणा की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर है। सियासी हलचल के बीच पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा के राज्यपाल को पत्र लिखा है। दुष्यंत चौटाला ने राज्यपाल से विधानसभा का सत्र बुलाकर फ्लोर टेस्ट की मांग की है। बता दें कि हरियाणा में भाजपा सरकार से तीन आजाद विधायकों ने समर्थन वापस ले लिया है और ऐसे में सरकार अल्पमत में आ गई है। पूर्व डिप्टी सीएम और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हम मौजूदा सरकार का समर्थन नहीं करते हैं और हरियाणा में किसी भी दूसरे राजनीतिक दल द्वारा सरकार बनाने में समर्थन के लिए हमारे दरवाजे खुले हैं। दुष्यंत चौटाला ने पत्र में लिखा कि दो विधायकों के इस्तीफे के बाद सदन की संख्या 88 है। ऐसे में बीजेपी के पास 40 विधायक हैं और कांग्रेस के पास 30, जेजेपी के 6, हलोपा और इनेलो के पास 1-1 विधायक है। इसलिए सरकार के पास बहुमत का आंकड़ा नहीं है। दुष्यंत चौटाला ने लिखा कि तीन निर्दलीय विधायकों ने सरकार से समर्थन वापस लिया है। दुष्यंत चौटाला ने राज्यपाल से पत्र में मांग की है कि सरकार के पास विश्वास मत नहीं रहा है, इसलिए विधानसभा का सत्र बुलाकर सरकार फ्लोर टेस्ट पास करे। बुधवार को सीएम नायब सैनी ने भी मसले पर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस के नेता अपनी इच्छाएं पूरी करने के लिए कोशिश करते रहे हैं। लेकिन सरकार अल्पमत में नहीं है और बड़ी मजबूती से सरकार काम कर रही है। सरकार को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है।