राजनीति
घुसपैठिये दिखें तो टांग तोड़ दीजिए ये कैंसर हैं, बदल देते हैं डेमोग्राफी: शर्मा
घुसपैठिये दिखें तो टांग तोड़ दीजिए ये कैंसर हैं, बदल देते हैं डेमोग्राफी: शर्मा
सीएन, गिरिडीह। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिश्वा सरमा ने कहा कि झारखंड को बचाना है तो जैसे ही घुसपैठिये दिखें, उनकी टांग तोड़ दीजिए और भगाइए। सरकार करेगी, पुलिस करेगी, ऐसे नहीं चलेगा। ये घुसपैठिये कैंसर हैं। ये डेमोग्राफी बदल देते हैं। इसलिए पब्लिक देखे तो पब्लिक टांग तोड़े, पुलिस देखे तो पुलिस तोड़े। झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठियों की समस्या का जिक्र करते हुए हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि इन्हें कांग्रेस.झामुमो की सरकार का समर्थन हासिल है। 30 साल पहले असम में भी घुसपैठ का सिलसिला शुरू हुआ था। तब की सरकार ने इस पर रोक के लिए कदम नहीं उठाया और आज यह समस्या इतनी गंभीर हो चुकी है कि 11 जिलों की जनसांख्यिकी बदल गई है। वहां हम माइनॉरिटी बन गए हैं। अगर यहां भी इस पर रोक नहीं लगाई गई तो पूरे झारखंड की यही स्थिति होगी। असम के सीएम झारखंड के गिरिडीह और रामगढ़ जिले में बुधवार को बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कोडरमा लोकसभा सीट के देवरी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखे वार किए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कभी भारत के प्रधानमंत्री नहीं बन सकते। अगर उन्हें पीएम बनना है तो वह पाकिस्तान जाकर यह शौक पूरी कर सकते हैं। हम उनका पासपोर्ट.वीजा बनाने में मदद करेंगे। भारत में तो प्रधानमंत्री का पद नरेंद्र मोदी के लिए बुक है। हिमंता बिस्वा सरमा ने कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के देवरी के अलावा हजारीबाग संसदीय सीट के रजरप्पा में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित किया।