राजनीति
पूर्व विधायक जंतवाल, पूर्व पालिका अध्यक्ष श्याम नारायण ने यूकेडी की लीला बोरा को मत देने की अपील
पूर्व विधायक जंतवाल, पूर्व पालिका अध्यक्ष श्याम नारायण ने यूकेडी की लीला बोरा को मत देने की अपील
सीएन, नैनीताल। यूकेडी की नगर पालिका प्रत्याशी लीला बोरा ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। पेर फ्रैक्चर होने के बावजूद वह मतदाताओं से लगातार संपर्क कर रही है। वह पिछले काफी लंबे समय से नगर के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क में जुटी हुई हैं। जनसंपर्क के दौरान उन्हें लोगों का समर्थन मिल रहा है। लीला बोरा काफी लंबे वक्त से समाज सेवा में जुटी रहती हैं जिसका उन्हें भरपूर फायदा मिल रहा है। उनके दर्जनों समर्थकों ने नारायण नगर, बारापत्थर, सूखाताल, अयार जंगल मल्लीताल बाजार, तल्लीताल बाजार, कृष्णापुर, हरिनगर, जीजीआईसी, सात नंबर में जनसंपर्क किया। इधर नैनीताल के पूर्व विधायक, डा. नारायण सिंह जंतवाल, पूर्व पालिका अध्यक्ष श्याम नारायण ने शहर के मतदाताओं से आगामी 23 जनवरी को यूकेडी की नगर पालिका प्रत्याशी लीला बोरा को अपना मत देने की अपील की है।