राजनीति
पीलीभीत में पर्चा खरीद वरुण गांधी ने चेताया, भाजपा से टिकट नही मिला तो भी लड़ेंगे
पीलीभीत सीट से सपा उम्मीदवार का ऐलान, कर दिया। वरुण के लिए दरवाजे बंद नहीं
सीएन, पीलीभीत। भारतीय जनता पार्टी ने भले पीलीभीत लोकसभा सीट से प्रत्याशी का ऐलान न किया हो लेकिन वरुण गांधी ने चुनावी मैदान में उतरने का मन बना लिया है। यानी बीजेपी टिकट दे या न दे लेकिन वरुण गांधी का पीलीभीत से चुनाव लड़ना तय हो गया है। वरुण गांधी के निजी सचिव ने चार सेटों में नामांकन पत्र पीलीभीत लोकसभा सीट के लिए खरीदे हैं। सांसद वरुण गांधी के प्रतिनिधि कमलकांत, संसदीय कार्यालय प्रतिनिधि दीपक पांडे और अधिवक्ता एमआर मलिक ने वरुण गांधी के नाम का पर्चा नामांकन कक्ष पीलीभीत से लिया है। जिसके बाद यह तय हो गया कि वरुण गांधी पीलीभीत लोकसभा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे, अब सवाल उठता है कि वरुण गांधी को अगर बीजेपी टिकट नहीं देती है तो क्या वह निर्दलीय लड़ेंगे या समाजवादी पार्टी की ओर रुख करेंगे। राजनैतिक दल भले ही न तय हो लेकिन यह साफ है कि वरुण गांधी ने अपना मन पीलीभीत से ही चुनाव लड़ने का बना लिया है। इसके साथ ही भाजपा के लिए यह चुनौती भी है कि अगर भाजपा किसी अन्य को पीलीभीत से टिकट देती है तो भाजपा उम्मीदवार के सामने वरुण गांधी चुनाव मैदान में होंगे। 2019 लोकसभा चुनाव में वरुण गांधी पीलीभीत लोकसभा सीट से सांसद बने थे। उन्होंने सपा प्रत्याशी हेमराज वर्मा को शिकस्त दी थी। दरअसल वरुण गांधी अपनी ही केंद्र और राज्य सरकार पर बयान देते रहे हैं। उनकी पार्टी के साथ बीच बीच में नाराजगी की भी खबरें आईं। इसके बाद अटकलें लगाई जाने लगीं कि वरुण गांधी का पीलीभीत सीट से पत्ता कट सकता है। हालांकि अभी तक भाजपा ने यहां से पत्ते नहीं खोले हैं। वहीं सूत्रों के मुताबिक सपा भी उनको टिकट देने को लेकर विचार कर रही है। पीलीभीत सीट पर पहले चरण में चुनाव होना है। नामांकन प्रक्रिया 20 मार्च यानी आज से शुरू हो रही है। नामांकन की आखिरी तारीख 28 मार्च है। नामांकन पत्रों की जांच 28 मार्च को होगी जबकि पहले चरण में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। पीलीभीत सीट से अब तक बसपा ने ही अनीस अहमद को उम्मीदवार घोषित किया है। सपा और बीजेपी ने अब तक प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया हैं। इधर समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश पीलीभीत सीट से भगवत सरन गंगवार को प्रत्याशी बनाया है। पहले चर्चा थी कि पार्टी इस सीट से भाजपा सांसद वरुण गांधी को चुनावी मैदान में उतार सकती है, लेकिन बुधवार शाम को सपा ने एक सूची जारी की, जिसमें पीलीभीत सीट से भी उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया। हालांकि वरुण गांधी के लिए सपा के दरवाजे पूरी तरह बंद नहीं हुए हैं। उनके पास अब भी सपा से लड़ने का ऑफर है। पीलीभीत से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी भगवत सरन गंगवार ने कहा है कि यदि वरुण गांधी सपा में शामिल होते हैं तो मैं उनके नाम पर अपनी सीट छोड़ने के लिए तैयार हूं। उन्होंने कहा कि हाई कमान ने मुझे टिकट दिया है। वरुण आते हैं तो मैं अपनी सीट खुशी.खुशी छोड़ दूंगा।