राजनीति
केन्द्र में सरकार बनाने को लेकर अब भी बड़ा सस्पेंस बना
केन्द्र में सरकार बनाने को लेकर अब भी बड़ा सस्पेंस बना
सीएन, नईदिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आ चुके हैं। इस बार बीजेपी को 240 सीटें मिली हैं, जबकि एनडीए को 292 सीटें मिली हैं। बीजेपी बहुमत से दूर है, लेकिन एनडीए ने बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है। उधर इंडिया गठबंधन ने 234 सीटों पर जीत दर्ज की है। फिलहाल उम्मीद की जा रही है कि केंद्र में एनडीए की सरकार बन सकती है। लेकिन इंडिया गठबंधन भी एड़ी से चोटी तक अपना पूरा जोर लगा रहा है। इसलिए सरकार बनाने को लेकर अब भी बड़ा सस्पेंस बना हुआ है। आज शाम को एनडीए और इंडिया दोनों की बैठक है, जिसमें सरकार बनाने पर मंथन किया जाएगा। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि इस बार एनडीए की बनेगी सरकार या इंडिया गठबंधन कुछ बड़ा खेला कर सकता है। जानकारी के मुताबिक इंडिया गठबंधन की बैठक आज शाम 6 बजे निर्धारित है। ये बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर होगी। इस बैठक में सभी घटक दलों के बड़े नेता शामिल होंगे। मीटिंग में तय किया जाएगा कि गठबंधन विपक्ष में बैठेगा या सरकार बनाने की कवायद करेगा। मीटिंग में ये भी तय किया जाएगा कि समर्थन के लिए किस दल से और कौन संपर्क करेगा। बैठक में समर्थन लेने पर भी चर्चा संभव है। साथ ही पीएम कौन होगा इस पर निर्णय लिया जा सकता है। वहीं उप प्रधानमंत्री या मंत्रिमंडल में अहम भूमिका का ऑफर भी संभव है। एनडीए ने 292 सीटों के साथ बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया और सरकार बनाने की तैयारी में है। बीजेपी की ओर से घोषणा की जा चुकी है कि तीसरी बार भी पीएम नरेंद्र मोदी ही होंगे। सरकार बनाने के लिए एनडीए ने आज अलायंस के घटकदलों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू और राजद प्रमुख नीतीश कुमार को शामिल होने के लिए भी कहा गया है। बता दें कि चंद्रबाबू की टीडीपी 15 सीटों के साथ एनडीए की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है, तो वहीं नीतीश की राजद 12 सीटों के साथ एनडीए में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। सरकार बनाने के लिए बीजेपी को दोनों पार्टियों को साथ लेकर चलना पड़ेगा। ऐसे में आज की बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है। एनडीए आज सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है। लेकिन इससे पहले अलायंस की मीटिंग होगी। एनडीए की मीटिंग में जदयू, लोजपा, टीडीपी, जदएस और शिवसेना सभी घटक दलों के शामिल होने की उम्मीद है। ये बैठक शाम 4 बजे होगी। इस बैठक में सरकार बनाने को लेकर चर्चा होगी। जानकारी के मुताबिक आज कैबिनेट की बैठक में लोकसभा भंग करने पर फैसला भी हो सकता है। शाम को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मौजूदा कैबिनेट को विदाई डिनर देंगी।