राजनीति
अल्मोड़ा में मेयर पद पर शुरुआती रुझानों में बीजेपी से अजय वर्मा आगे, हल्द्वानी में सात सभासद जीते
अल्मोड़ा में मेयर पद पर शुरुआती रुझानों में बीजेपी से अजय वर्मा आगे, हल्द्वानी में सात सभासद जीते
सीएन, नैनीताल। सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा नगर निगम में मेयर पद को लेकर हुए चुनाव की काउंटिंग शुरू हो गई है। अब तक शुरुआती रुझानों में बीजेपी आगे चल रही है। अल्मोड़ा नगर निगम का चुनाव इस बार खास है। यहां नगर निगम बनने के बाद पहली बार मेयर के चुनाव हुए हैं। बीजेपी से अजय वर्मा और कांग्रेस से भैरव गोस्वामी चुनाव मैदान में हैं। दोनों के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है। अल्मोड़ा में 62 फीसदी मतदान हुआ था। अल्मोड़ा की सीट अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित थी। बीजेपी ने यहां से अजय वर्मा पर दांव लगाया है। अजय वर्मा साल 2013 में भाजपा ने नगर पालिका अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया था, तब यह सीट अनारक्षित थी। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के प्रकाश जोशी की कड़ी टक्कर दी थी। उन्हें 590 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था। भैरव गोस्वामी निकाय चुनाव से ठीक पहले बीजेपी से बगावत कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया। साल 2015-20 तक नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष चुने गए वर्तमान में वह प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री हैं। बता दें कि बीजेपी के अजय वर्मा और कांग्रेस के भैरव गोस्वामी के अलावा अल्मोड़ा नगर निगम से कुल 10 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। इसमें एमडी खान, मनोज वर्मा, सोनिया कर्नाटक, अरुण वर्मा, अमन अंसारी, विनोद गोस्वामी, मदन मोहन वर्मा मेयर पद के लिए चुनाव मैदान में हैं। हल्द्वानी एमबी इंटर कॉलेज में मतगणना जारी है। लालकुआं और हल्द्वानी से सात प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है। लालकुआं वार्ड अंबेडकर नगर वार्ड नंबर 1 से भाजपा की सभासद प्रत्याशी नेहा आर्य ने लगभग 27 वोटो से जीत दर्ज की है। लालकुआं वार्ड 2 से भाजपा के धन सिंह जीत गये है। लालकुआं वार्ड 3 से निर्दलीय योगेश जीते, हल्द्वानी वार्ड 20 से हेमंत शर्मा निर्दलीय, हल्द्वानी वार्ड 35 से रेनू टम्टा, हल्द्वानी वार्ड 36 तनुजा जोशी निर्दलीय, हल्द्वानी वार्ड 49 भाजपा के चंदन मेहता, हल्द्वानी वार्ड 01 बबली वर्मा निर्दलीय, हल्द्वानी वार्ड 19 मुन्ना अग्रवाल, हल्द्वानी वार्ड 02 निर्मला तिवारी चुनाव जीत गये है।
