राजनीति
केदारनाथ उपचुनाव : मतगणना जारी, भाजपा प्रत्याशी को बढ़त, नवें राउंड की गणना जारी
केदारनाथ उपचुनाव: मतगणना जारी, भाजपा प्रत्याशी को बढ़त, नवें राउंड की गणना जारी
सीएन, रूद्रप्रयाग। केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव की मतगणना आज शुरू हो गई है और ताजा अपडेट के अनुसार बीजेपी की उम्मीदवार आशा नौटियाल ने पहले और दूसरे राउंड में बढ़त बना ली है। आठवें राउंड में भाजपा बढ़त बनाये हुए है। ईवीएम की गिनती के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं और पहले चरण में पोस्टल बैलेट की गिनती की जा रही है। 8.30 बजे से ईवीएम से वोटों की गिनती शुरू हो गई। इस वक्त बीजेपी को 13,755 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार मनोज रावत को 10,614 वोट मिल चुके हैं। दूसरा राउंड में भाजपा की आशा नौटियाल को 1888 कांग्रेस. मनोज रावत को 1366 वोट मिले है। भाजपा को बढ़त मिलने के बाद केदारनाथ उपचुनाव ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है क्योंकि यह सीट बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ से खास जुड़ाव को देखते हुए सत्ताधारी पार्टी इस सीट को किसी भी हालत में गंवाना नहीं चाहती। चुनावी मैदान में बीजेपी को मजबूती देने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित पांच कैबिनेट मंत्रियों ने मोर्चा संभाला है। यह उपचुनाव बीजेपी के लिए डबल इंजन सरकार की परीक्षा बन गया हैए क्योंकि पार्टी पहले ही बदरीनाथ और मंगलौर उपचुनाव हार चुकी है। वहीं कांग्रेस के हौसले भी बुलंद हैं क्योंकि वह पिछले उपचुनावों में जीत दर्ज कर चुकी है और अब केदारनाथ में भी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है। गौरतलब है कि इस सीट पर उपचुनाव की स्थिति जुलाई में विधायक शैलारानी रावत के निधन के बाद उत्पन्न हुई। 20 नवंबर को इस सीट पर हुए उपचुनाव में 90,000 से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कुल 6 प्रत्याशी इस चुनावी दंगल में हैं। बीजेपी ने आशा नौटियाल को टिकट दिया है कांग्रेस ने मनोज रावत को मैदान में उतारा है वहीं उत्तराखंड क्रांति दल ने डॉ. आशुतोष भंडारी को उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा निर्दलीय उम्मीदवार आरपी सिंह, त्रिभुवन सिंह चौहान और प्रदीप रोशन रुड़िया भी चुनावी मैदान में हैं। अब सबकी नजरें इस बात पर हैं कि केदारनाथ विधानसभा सीट का परिणाम किसकी झोली में जाएगा, और सियासी दलों के बीच की यह टक्कर किसकी जीत के साथ खत्म होगी। इस समय केदारनाथ उपचुनाव. 8वें राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। जबकि नवें राउंड की गिनती चल रही है। आठवें राउंड में भाजपा को 13, 755 वोट मिले हैं जबकि कांग्रेस को 10,614 वोट मिले हैं। निर्दलीय त्रिभुवन को 7,935 वोट मिले हैं। निर्दलीय प्रत्याशी ही हार जीत का फैक्टर माना जा रहा है। फिलहाल भाजपा कांग्रेस से 3,141 वोटों से आगे चल रही है।