राजनीति
हरियाणा में बड़ा उलटफेर, रुझानों में 50 पर भाजपा, कांग्रेस बोली-बहुत जल्द पलटेगी तस्वीर
हरियाणा में बड़ा उलटफेर, रुझानों में 50 पर भाजपा, कांग्रेस बोली. बहुत जल्द पलटेगी तस्वीर
सीएन, दिल्ली। हरियाणा और जम्मू.कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं। शुरुआती रुझानों में हरियाणा में बड़ा उलटफेर होता दिख रहा है। राज्य में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा 46 पार कर लिया है। हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों पर मतदान के बाद आज मंगलवार 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती जारी है। हरियाणा में सबसे ज्यादा चर्चा में जुलाना विधानसभा सीट की है जहां से ओलंपिक पदक से चूकने वाली पहलवान विनेश फोगाट अपनी किस्मत आजमा रही हैं। पेरिस ओलंपिक में 100 ग्राम अधिक वजन होने के चलते फाइनल से डिस्क्वॉलीफाई करने वाली जुलाना की बहू विनेश ने पहले चरण में बढ़त बनाई थी, लेकिन इसके लगातार छह चरण तक वह पिछड़ गईं। 7 वें चरण में विनेश ने बाजी पलट दी है, अब वह भाजपा उम्मीदवार योगेश कुमार से 38 वोटों से आगे निकल गई हैं। जुलाना विधानसभा सीट पर कुल 15 चरण में वोटों की गिनती होनी है। इलेक्शन कमीशन के मुताबिक अभी तक सात चरण पूरे हुए हैं। जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट सबसे आगे हैं, वहीं भाजपा प्रत्याशी योगेश कुमार दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं जबकि तीसरे स्थान पर इंडियन नेशनल लोकदल के सुरेंद्र लाठर हैं। हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बीजेपी शानदार प्रदर्शन करती दिख रही है। 12 शहरी क्षेत्रों में बीजेपी 10 पर आगे चल रही है। बीजेपी जिन 49 चुनावी सीटों पर आगे है। उनमें बहुत सारी सीटें ऐसी हैंए जहां उसके पास बढ़त 5 हजार से कम है। और कई सारी सीटों पर बढ़त 5 हजार से ज्यादा है। 11.40 बजे तक इलेक्शन कमीशन के डाटा के मुताबिक बीजेपी बढ़त वाली 20 सीटों पर 5 हजार से भी कम वोटों से आगे है। विधानसभा का क्षेत्र लोकसभा के मुकाबले छोटा होता है इसलिए 5 हजार की लीड एक मजबूत मानी जा सकती है। बीजेपी 14 सीटों पर 10 हजार से ज्यादा वोट से आगे हैं। इसलिए माना जा सकता है कि इन सीटों पर उलटफेर होना आसान नहीं है। और बीजेपी इन सीटों पर मजबूत है। बाकी 15 सीटों पर बीजेपी के बाद 5 हजार से 10 हजार के बीच बढ़त है। जबकि सिर्फ 2 सीटों पर कांग्रेस को बढ़त है। जम्मू-कश्मीर में वोटों की गिनती जारी है। महबूबा मुफ्ती के बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने अपनी हार स्वीकार कर ली है। वे अपनी सीट से लगातार पीछे चल रही थीं। अब तक के रूझानों में इंडिया गठबंधन आगे चल रहा है। जबकि जम्मू क्षेत्र में भाजपा ने बढ़त बनाई है।


























































