राजनीति
लोकसभा चुनाव : 7 मई को होगी 12 राज्यों की 95 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा
लोकसभा चुनाव: 7 मई को होगी 12 राज्यों की 95 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा
सीएन, नईदिल्ली। देश में लोकसभा चुनाव के लिए 2 चरणों में वोटिंग हो चुकी है। 19 अप्रैल को पहले फेज में 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर करीब 63 फीसदी वोटिंग हुई थी। वहीं 26 अप्रैल को दूसरे फेज में 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान हुआ। आखिरी फेज की वोटिंग 1 जून को होगी। 4 जून को नतीजे आएंगे। लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज की वोटिंग 7 मई को होगी। इस दौरान 12 राज्यों की 95 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। इस फेज में 1352 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें मध्य प्रदेश के बैतूल लोकसभा सीट पर खड़े 8 उम्मीदवार भी शामिल हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स और नेशनल इलेक्शन वॉच के अनुसार, तीसरे फेज में 244 दागी उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें 172 प्रत्याशियों पर गंभीर मामले दर्ज हैं। 392 उम्मीदवार करोड़पति हैं। 5.66 करोड़ रुपए उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति है। देश में लोकसभा चुनाव के लिए 2 चरणों में वोटिंग हो चुकी है। 19 अप्रैल को पहले फेज में 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर करीब 63 फीसदी वोटिंग हुई थी। वहीं 26 अप्रैल को दूसरे फेज में 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान हुआ। आखिरी फेज की वोटिंग 1 जून को होगी। 4 जून को नतीजे आएंगे।































































