Connect with us

राजनीति

कहीं राजनीति की भेंट ना चढ़  जाए करोड़ों की लागत से बनने वाला मल्टी स्टोरी  पार्किंग

स्थानीय व्यापारियों निवासियों के साथ-साथ भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी निर्माण स्थल को लेकर एकमत नहीं

सीएन, भीमताल। नगर भीमताल में बहुत सालों के बाद कोई विकास की योजना धरातल में उतरने को तैयार है पर इसके उतरने से पूर्व ही स्थानीय लोग कारोबारी और जहां तक भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्रस्तावित योजना के निर्माण स्थल को लेकर एकमत नहीं दिखाई दे रहे है। भीमताल में प्रस्तावित मल्टीलेबल पार्किंग को लेकर भाजपा में दो फाड़ भाजपा का एक गुट मल्लीताल मत्स्य विभाग में और दूसरा गुट डांठ में अटल उत्कृष्ट लीलावती पंत राजकीय इंटर कॉलेज भीमताल में मल्टीलेबल पार्किंग बनाने में अड़ा है।भीमताल मैं लगभग चार करोड़ पचास लाख रुपए की लागत से बनने वाली मल्टी स्टोरी पार्किंग के निर्माण को लेकर भाजपा में दो फाड़ हो गए हैं । जहां अभी सोमवार 7 अगस्त 2023 को लोगों ने मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन लीलावती पंत राजकीय इंटर कॉलेज में नहीं बनाने की मांग को लेकर सीडीओ डॉ संदीप तिवारी को ज्ञापन दिया था। इस दौरान ज्ञापन देने वालों में वर्तमान मंडल अध्यक्ष कमला आर्या व अन्य पदाधिकारी साथ थे। वही पूर्व मंडल अध्यक्ष और भागीरथी फाउंडेशन भीमताल के अध्यक्ष प्रकाश भट्ट मनोज के नेतृत्व में भाजपा के कई पदाधिकारियों और निवासियों और कारोबारियों का एक शिष्टमंडल मुख्य विकास अधिकारी डा0 संदीप तिवारी से मिला और अटल उत्कृष्ट लीलावती पंत राजकीय इंटर कॉलेज भीमताल में स्थित ग्राउंड में मल्टी लेवल पार्किंग निर्माण की मांग की। इस दौरान उन्होंने मांग को लेकर मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन भी सौंपा । मिलने वाले शिष्टमंडल ने अवगत कराया कि वर्ष 2019 में पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भीमताल में पार्किंग की घोषणा की थी जिसको जिला विकास प्राधिकरण द्वारा बनाया जाना था । जिसके लिए अटल उत्कृष्ट लीलावती पंत राजकीय इंटर कॉलेज भीमताल के ग्राउंड का चयनित किया गया था । इस प्रस्तावित मल्टी लेवल पार्किंग निर्माण में विद्यालय के बच्चों के खेलकूद के लिए बैडमिंटन कोर्ट बालीबाल कोर्ट के निर्माण का भी प्रावधान है वही अवगत कराया है कि आज तक पार्किंग निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है । इस दौरान मिलने वाले शिष्टमंडल ने जनहित को देखते हुए अटल उत्कृष्ट लीलावती पंत राजकीय इंटर कॉलेज भीमताल स्थित ग्राउंड में मल्टी लेवल पार्किंग निर्माण की कार्य प्रारंभ करने की मांग की । इस दौरान भागीरथी फाउंडेशन और पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा प्रकाश भट्ट मनोज, पूर्व मंडल अध्यक्ष पंकज जोशी, रवि कुमार हिमांशु भारती, मनोज कुमार आर्या, साहिद , पंकज गिरी समेत 57 व्यापारियों भाजपा पदाधिकारी व स्थानीय निवासियों के हस्ताक्षर हैं। मल्लीताल मत्स्य विभाग में मल्टीलेबर पार्किंग निर्माण की मांग करने वालों में मंडल अध्यक्ष कमला आर्या अभिभावक संघ अध्यक्ष पूरन लाल, पेंशनर एसोसिएशन अध्यक्ष बीड़ी पालडिया , देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष संदीप पांडे , सभासद आशा उप्रेती, विपिन चंद्र पांडे, यूथ कांग्रेस नेता नीरज कुमार मोनू, गुंजन रौतेला, राजेश सांगुरी, हिमांशु दानी,ओम प्रकाश जोशी, पूर्व ग्राम प्रधान भाकर जीवनचंद पलडिया, राजेंद्र रजवार एवं दर्जनों लोग हैं।

More in राजनीति

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING