Connect with us

राजनीति

अमेठी में रॉबर्ट वाड्रा का फोटो लगाना बीजेपी की सोची समझी साजिश : कांग्रेस

अमेठी में रॉबर्ट वाड्रा का फोटो लगाना बीजेपी की सोची समझी साजिश : कांग्रेस
सीएन, अमेठी
। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा अमेठी से चुनाव लड़ सकते हैं। बीते दिनों उन्होंने राजनीति में आने के संकेत भी दिए थे, जिसके बाद माना जा रहा है कि वो बीजेपी की स्मृति ईरानी के खिलाफ अमेठी से ताल ठोक सकते हैं। लेकिन अभी तक इस बारे में पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। इसी बीच अमेठी में रॉबर्ट वाड्रा को लेकर पोस्टर वॉर शुरू हो गया है। पार्टी कार्यालय में पोस्टर लगाए गए हैं, लेकिन यह पोस्टर किसने लगाए हैं, अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। अब इस मामले पर कांग्रेस की यूपी इकाई के मुखिया अजय राय ने बड़ा दावा किया है। वाराणसी लोकसभा सीट से सपा-कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी राय ने एबीपी कहा-अमेठी में रॉबर्ट वाड्रा का फोटो लगाना बीजेपी की सोची समझी साजिश है। अमेठी से  स्मृति ईरानी बुरी तरह से हार रहीं है। पोस्टर में कहा गया है कि अमेठी की जनता करे पुकार, रॉबर्ट वाड्रा अबकी बार, निवेदक अमेठी की जनता। यह पोस्टर अमेठी कांग्रेस कार्यालय, गौरीगंज कांग्रेस कार्यालय, हनुमान तिराहा, स्टेशन तिराहा और स्टेशन पर लगाए गए हैं। कांग्रेस ने अभी तक अमेठी से अपने किसी भी उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है, जबकि बीजेपी ने एक बार फिर से इस सीट पर स्मृति ईरानी पर दांव लगाया है। 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी ने स्मृति ईरानी को यहां से मैदान में उतारा था। स्मृति ईरानी ने राहुल को हार का स्वाद चखाते हुए उनके ही गढ़ में बीजेपी का झंडा बुलंद कर दिया। बीते दिनों रॉबर्ट वाड्रा ने राजनीति में आने के संकेत भी दिए थे। उन्होंने कहा था कि वो और उनका परिवार देश के विकास में जीजान से लगा हुआ है और अगर उन्हें देश के विकास में योगदान देने का मौका मिलेगा, तो वो अपने आपको भाग्यशाली समझेंगे।

More in राजनीति

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING