राजनीति
शिवसेना के बागी बोले-जनता हमारे साथ, सिद्ध करेंगे बहुमत, कल पहुंचेंगे मुंबई
शिवसेना के बागी बोले-जनता हमारे साथ, सिद्ध करेंगे बहुमत, कल पहुंचेंगे मुंबई
गुवाहाटी। बागी शिवसेना विधायक एकनाथ शिंदे ने कहा है कि वे सभी असंतुष्ट विधायकों के साथ गुरुवार को फ्लोर टेस्ट के लिए मुंबई पहुंचेंगे. एकनाथ शिंदे बागी विधायकों के साथ पिछले एक सप्ताह से गुवाहाटी की होटल में ठहरे हुए हैं. दरअसल महाराष्ट्र के राज्यपाल ने विधानसभा का विशेष सत्र जिसमें उद्धव ठाकरे सरकार को बहुमत सिद्ध करना है. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, शिवसेना के बागी विधायक गुलाब राव पाटिल ने कहा कि, जनता हमारे साथ है और हम कल फ्लोर टेस्ट में हमारी जीत होगी. हमें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. सूत्रों के अनुसार, बागी विधायक पहले गोवा जाएंगे और फिर वहां रूककर, कल बहुमत साबित करने के लिए मुंबई आएंगे. गोवा की एक होटल में करीब 70 रूम बुक किए गए हैं. स्पाइस जेट की फ्लाइट से ये सभी एमएलए आज गोवा पहुंचेंगे. आज सुबह एकनाथ शिंदे असम के कामाख्या मंदिर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि, वे विधान भवन में फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हैं. हम कल मुंबई लौटेंगे. मैं महाराष्ट्र की जनता की कल्याण की कामना करता हूं.