राजनीति
यूपी की 8 सीटों पर आज से नामांकन शुरू, वरुण गांधी का टिकट अटका
यूपी की 8 सीटों पर आज से नामांकन शुरू, वरुण गांधी का टिकट अटका
सीएन, लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज बुधवार से यूपी की आठ सीटों पर नामांकन शुरू हो जाएंगे। जिन सीटों पर नामांकन होने हैं उनमें ज्यादातर पश्चिमी उत्तर प्रदेश की हैं। इन सीटों पर रालोद, भाजपा के साथ सपा के बीच रोमांचक मुकाबला होने के संभावना है। सबसे रोचक बात यह है कि इन सीटों पर भाजपा जैसी पार्टी अभी तक प्रत्याशी नहीं तय कर पाई है। शायद यही वजह है कि अभी तक चुनावी समीकरण की साफ तस्वीर सामने नहीं आ सकी है। पिछले चुनाव में सपा-रालोद व बसपा के महागठबंधन इन आठ सीटों में पांच सीटें जीतने में कामयाब रहा था वहीं बीजेपी की झोली में महज तीन सीटें ही आईं थी। इस बार पश्चिमी यूपी में बड़ी पैठ रखने वाला रालोद बीजेपी के साथ है। जयंत चौधरी और बीजेपी की नजदीकी क्या इस बार यहां से बीजेपी को बढ़त दिला पाएगी, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। जयंत चौधरी, संजीव बालियान, ओम कुमार और वरुण गांधी का भविष्य इस चुनाव में तय हो जाएगा। पीलीभीत सीट पर आज से नामांकन होना है। मौजूदा समय में इस सीट पर वरुण गांधी के भविष्य को लेकर चर्चा चल रही है। अभी तक बीजेपी ने इस सीट से प्रत्याशी नहीं घोषित किया है। सपा और बसपा ने भी प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है। पिछले चुनाव में बसपा, रालोद और सपा महागठबंधन ने सहारनपुर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद और रामपुर सीटें जीतीं थीं। भाजपा ने कैराना, मुजफ्फरनगर और पीलीभीत की सीटें जीती थीं।