राजनीति
इंडिया की तीसरी बैठक में भाजपा को हराने के लिए बनी रणनीति
इंडिया की तीसरी बैठक में भाजपा को हराने के लिए बनी रणनीति
सीएन, मुंबई। विपक्षी गठबंधन इंडिया की तीसरी बैठक मुंबई में हो रही है। 28 पार्टियों के करीब 62 नेता इसमें शामिल हुए हैं। 31 अगस्त को मीटिंग का पहला दिन था। इस दौरान विपक्षी नेताओं ने आगे की प्लानिंग को लेकर कई अलग.अलग मुद्दों पर बात की। सीट बंटवारे की व्यवस्था, समिति के गठन से लेकर भाजपा को घेरने की स्ट्रेटजी से जुड़ी बातचीत हुई। मीटिंग में नेशनल और स्टेट लेवल पर कॉर्डिनेशन कमिटी बनाने को लेकर चर्चा हुई। वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने साफ किया कि सभी कमेटियों का गठन जल्द से जल्द किया जाना चाहिए। अपनी राय रखते हुए एनसीपी नेता शरद पवार ने कहा कि सभी भागीदारों को मुख्य समन्वय समिति और अन्य समितियों में उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिल सकता इसलिए सभी के बीच जिम्मेदारियां साझा की जानी चाहिए। इसके अलावा राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर सीट बंटवारे की व्यवस्था करने को लेकर भी बात हुई। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और खड़गे इस बात पर सहमत हुए कि जल्द से जल्द सीट एडजस्टमेंट होना चाहिए क्योंकि पीएम मोदी कभी भी चुनाव की घोषणा कर सकते हैं। ममता बनर्जी ने कहा कि सीट को समझने में कोई समय बर्बाद ना किया जाए। आरजेडी प्रमुख लालू यादवए तेजस्वी यादव के साथ बैठक में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि सभी को अहंकार किनारे रख देना चाहिए। बोले कि अगर विभाजनकारी राजनीति से देश को नुकसान हो रहा है तो पार्टियों के बारे में सोचा जा सकता हैण् उन्होंने कहा कि छोटा सा देश है और इसे बचाने की जरूरत हैण् उन्होंने कहा कि अगर हम लोगों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे तो लोग हमें माफ नहीं करेंगे। इस दौरान चर्चा हुई कि एनडीए को घेरने के लिए महंगाईबता दें, दो दिनों की ये बैठक मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में रखी गई है। बैठक की मेजबानी महा विकास अघाड़ी में शामिल पार्टियां, यानी कांग्रेस, शिवसेना और शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने मिलकर की है। खबर है कि एक सितबंर को गठबंधन का लोगो जारी किया जाएगा। बेरोजगारी और कृषि संकट जैसे मुद्दों को उठाना चाहिए। बता दें, दो दिनों की ये बैठक मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में रखी गई है। बैठक की मेजबानी महा विकास अघाड़ी में शामिल पार्टियांए यानी कांग्रेस, शिवसेना और शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने मिलकर की है। खबर है कि एक सितबंर को गठबंधन का लोगो जारी किया जाएगा।
