राजनीति
आगामी लोकसभा चुनाव कांग्रेस स्थानीय मुद्दों पर ही लड़ेगी : करन मेहरा
पूर्व विधायक तडागी के 100 वर्ष पूर्ण होने पर करन मेहरा ने भेंट कर प्राप्त किया आशीर्वाद
सीएन, नैनीताल। नैनीताल के पूर्व विधायक, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष व बैंक आफ बडौदा के पूर्व निदेशक रहे किशन सिंह तडागी के 17 मई 2023 को 100 वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन मेहरा ने उनके आवास में उनसे भेंट कर एवं अंग वस्त्र ओढ़ा कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। तत्पश्चात वरिष्ठ कांग्रेसी ललित बरगली एवं सभासद दीपक सिंह वरगली की माताजी के निधन होने पर घर जाकर श्रद्धांजली अर्पित की।इसके बाद महरा ने यहां प्रेमरोज होटल में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव कांग्रेस स्थानीय मुद्दों पर ही लड़ेगी। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह अपराध व धर्म को जोड़ कर राजनीति कर देश को बांट रही है। उन्होंने पुरोला में अल्पसंख्यकों समुदाय के लोगों के पलायन पर चिन्ता ब्यक्त करते हुए कहा कि सरकार विवाद सुलझाने में फेल हो गई है। इस अवसर पर पूर्व सांसद महेन्द्रपाल, अनुपम कबडवाल, मुकेश जोशी, कुंदन बिष्ट, कैलाश अधिकारी सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
