जन मुद्दे
केदारनाथ यात्रा मार्ग पर कूड़ा फैलाने के आरोप में 11 सौ दुकानदारों के चालान
सीएन, देहरादून। केदारनाथ यात्रा मार्ग पर कूड़ा फैलाने के आरोप में 11 सौ दुकानदारों के चालान काटे गए हैं। साथ ही हेलीकॉप्टर के टिकटों के नाम पर श्रद्धालुओं को ठगने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने दिए हैं।चारों धामों में गंदगी की समस्या को देखते हुए, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने पर्यटन विकास परिषद सभागार में सभी विभागों की बैठक ली। बैठक में जिलाधिकारी चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और एसडीएम बड़कोट ऑनलाइन माध्यम से जुड़े। पर्यटन मंत्री ने कहा कि इस बार बड़ी संख्या में श्रद्धालु चारधाम और हेमकुंड यात्रा पर आ रहे हैं। इस कारण साफ सफाई का ध्यान रखना जरूरी है। महाराज ने बताया कि स्वच्छता को लेकर केदारनाथ धाम को सात सेक्टरों में बांटा गया है। जबकि पैदल मार्ग से लेकर धाम तक 323 शौचालय बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि केदारनाथ यात्रा मार्गों पर कूड़ा फैलाने वाले 1100 दुकानदारों के अब तक चलान किए जा चुके हैं।