जन मुद्दे
11 को होगा बच्चों को जागरूक करने को नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन
11 को होगा बच्चों को जागरूक करने को नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन
नैनीताल/भीमताल। जनपद में नशा मुक्ति अभियान के तहत 11 दिसम्बर (रविवार) को प्रातः 8ः30 बजे से नौकुचियाताल में बच्चों को नशे के खिलाफ जागरूक करने हेतु नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि समाज कल्याण विभाग के माध्यम से नशा मुक्ति भारत अभियान के अन्तर्गत स्थानीय छात्रों को नशे के प्रति जागरूक करने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नशा मुक्ति भारत अभियान के अन्तर्गत पुलिस विभाग, समाज कल्याण विभाग, मानस नशा मुक्ति केन्द्र, लामाचौड़ एवं मिमान्शा मेन्टल हैल्थ सेन्टर से मनोवैज्ञानिक कोमल शर्मा द्वारा आत्मरक्षा का प्रशिक्षण भी कार्यक्रम में दिया जायेगा। डा. तिवारी ने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि नशा मुक्ति भारत अभियान कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता आयोजित भी किया जाए। उन्होंने कार्यक्रम में अधिक से अधिक स्थानीय बच्चों को प्रतिभाग करने की अपील की है।