जन मुद्दे
नैनीताल में मां नयना देवी मंदिर का 139 वां दो दिवसीय स्थापना दिवस शुरू
मंदिर ट्रस्ट की भक्तों से अपील-भड़काऊ वस्त्र पहनकर मंदिर में आने से करें परहेज
सीएन, नैनीताल। कोरोना काल में मंदिर के कपाट बंद होने के चलते नैनीताल के मां नयना देवी मंदिर में कोई भी अनुष्ठान नही हो पाये। इस वर्ष मां नयना देवी मंदिर का दो दिवसीय 139 वां स्थापना दिवस आज से धूमधाम के साथ शुरू हो गया है। स्थापना दिवस के लिए मंदिर को विद्युत मालाओं से आकर्षक ढंग से सजाया गया है जिसकी रात्रि में सुंदरता देखते ही बन रही है आज सुबह मंदिर में मंत्रोचार के बाद स्थापना दिवस के आयोजनों की शुरूआत हो गई है। आज सुबह 8 बजे से गणेश पूजनके बाद दस बजे से श्रीरामचरितमानस अखंड पाठ शुरू हो गया। सुबह से मंदिर में स्थापना दिवस पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही थी श्री मां नयना देवी मंदिर अमर उदय ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव लोचन साह ने बताया कि कल नौ जून को ब्रह्ममुहूर्त में मां की पूजा अर्चना के बाद मंदिर संस्थापक अमरनाथ साह के वंशज मंदिर के गर्भ गृह में कुल पूजा करेंगे। इसके बाद हवन, कन्या पूजन के तथा दोपहर एक बजे से विशाल भंडारा होगा। इस बार श्रद्धालुओं के लिये प्रसाद के 30 हजार पैकेट तैयार किये जा रहे हैं। रामायण पाठ के लिए हल्द्वानी से व्यावसायिक कलाकारों को बुलाया गया है। भक्तों से अपेक्षा की गई है कि भड़काऊ वस्त्र पहनकर मंदिर में आने से परहेज करें। स्नाप स्थापना दिवस को सफल बनाने में ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव लोचन साह महेश लाल साह, हेमंत साह, बसंत जोशी, सुरेश मेलकानी सहित मंदिर के पुजारी व भक्तजन आदि जुटे हुए हैं। कोरोना के चलते पिछले 2 सालों से मंदिर का स्थापना दिवस नहीं मनाया जा सका, जिसके चलते इस बार स्थापना दिवस को भव्य तरीके से मनाया जा रहा है। स्थापना दिवस के चलते मंदिर में सुबह से भक्त जनों की भीड़ उमड़ी थी।