जन मुद्दे
मां नयना देवी मंदिर का 139 वा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा
मां नयना देवी मंदिर का 139 वा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा
सीएन, नैनीताल। मां नयना देवी मंदिर का 139वा स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया जाएगा स्थापना दिवस के मौके पर मंदिर को विद्युत मालाओं से आकर्षक ढंग से सजाया भी जाएगा। कोविड महामारी के चलते मंदिर का स्थापना दिवस पिछले 2 साल नहीं मनाया गया। जिसके चलते इस बार यह धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। शनिवार को मंदिर सभाकक्ष में आयोजित पत्रकार वार्ता में ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव लोचन साह ने बताया कि स्थापना दिवस 8 जून को ब्रह्ममुहूर्त से मां की पूजा अर्चना के साथ शुरू हो जाएंगे। सुबह आठ बजे से गणेश पूजन तथा दस बजे से श्रीरामचरितमानस अखंड पाठ शुरू होगा। नौ जून को ब्रह्ममुहूर्त में मां की पूजा अर्चना के बाद मंदिर संस्थापक अमरनाथ साह के वंशज कुल पूजा करेंगे। इसके बाद हवन, कन्या पूजन के तथा दोपहर एक बजे से विशाल भंडारा होगा। इस बार श्रद्धालुओं के लिये प्रसाद के 30 हजार पैकेट तैयार किये जा रहे हैं। रामायण पाठ के लिए हल्द्वानी से कलाकारों को बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। भक्तों से अपेक्षा की गई है कि शालीन वस्त्र पहनकर मंदिर में आयें। इस अवसर पर ट्रस्ट के महेश लाल साह, हेमंत साह, बसंत जोशी, सुरेश मेलकानी आदि उपस्थित थे।