जन मुद्दे
2.70 करोड़ से होगा नैनीताल के आंतरिक मार्गों में हाटमिक्स
सीएन, नैनीताल। नैनीताल की आंतरिक सड़कों में छह साल बाद हॉट मिक्स होने जा रहा है। जिसके लिए लोनिवि 2 करोड़ 70 लाख से नगर के आंतरिक मार्गों में अगले हफ्ते से हॉटमिक्स का काम शुरू देगा।नैनीताल की आंतरिक सड़कों पर लोनिवि द्वारा सन 2016 में हॉटमिक्स का काम किया गया था। बीते छह सालों में सड़क में कई जगह डामर उखड़ चुका है और कई जगह गड्ढे बन चुके हैं। जिसके चलते कई बार वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इधर छह साल बाद लोनिवि अगले सप्ताह से लोअर मॉलरोड, मस्जिद तिराहा से डिग्री कॉलेज रोड से तल्लीताल, कालाढूंगी मार्ग व रूंसी बाईपास में बचे हुए हिस्से में हॉटमिक्स का काम शुरू कर दिया जाएगा। लोनिवि के सहायक अभियंता ने बताया कि अगले हफ्ते से सड़कों में हॉटमिक्स का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। बरसात शुरू होने से पहले काम पूरा कर लिया जाएगा। बताया हॉटमिक्स कार्य 2 करोड़ 70 लाख के बजट से होना है।