उधम सिंह नगर
आदमखोर बाघ को ट्रेंकुलाइज कर पकड़ा, भेजा नैनीताल
सीएन, खटीमा। सीमांत खटीमा के सुरई वन रेंज की टीम ने काफी कोशिशों के बाद आखिरकार खटीमा के झाऊ परसा इलाके में आतंक का पर्याय बन चुके आदमखोर बाघ को पकड़ने में सफलता पा ही ली है। खटीमा वन विभाग के साथ वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट और पशु चिकित्सकों की टीम ने आदमखोर बाघ को ट्रेंकुलाइज कर पकड़ लिया है। बेहोश आदमखोर बाघ को पिंजरे में कैद कर नैनीताल जू को वन विभाग द्वारा भेजा जा रहा है। बता दे की खटीमा में सुरई वन रेंज से लगे झाऊपरसा सहित अन्य गांवों में विगत एक माह से आदमखोर बाघ का खौफ पसरा हुआ था। आदमखोर बाघ द्वारा झाऊ परसा इलाके में 13 मई और 25 मई को दो ग्रामीणों हमला कर मार डाला था। जिसके बाद से वन विभाग द्वारा आदमखोर बाघ को पकड़ने के लिए घटनास्थल पर पिजड़े लगा कर उसे दबोचने की कवायत की जा रही थी। साथ ही ड्रोन से लगातार बाघ की मूवमेंट की मॉनिटरिंग की जा रही थी। वन विभाग के लाख प्रयासों के बावजूद भी आदमखोर बाघ पिंजरे में कैद नहीं हो पा रहा था।इस दौरान आदमखोर बाघ के खौफ से कई ग्रामीणों द्वारा घर छोड़कर पलायन भी किया गया था।



















































