जन मुद्दे
आशा फाउंडेशन ने गांवों में चलाया जागरूकता अभियान, सेनेटरी पैड व कूड़ेदान किये वितरित
आशा फाउंडेशन ने गांवों में चलाया जागरूकता अभियान, सेनेटरी पैड व कूड़ेदान किये वितरित
सीएन, नैनीताल। आशा फाउंडेशन नैनीताल की महिलाओं को जागरूक करने की मुहिम जारी है। फाउंडेशन ने मनोरा, आडुखान व देवीधूरा गांवों में जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी दी गई इसके अलावा महिलाओं को सेनेटरी पैड व कूड़ेदान वितरित किये गये। इसके अलावा मनोरा में फाउंडेशन व पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से ग्रामीणों को नशे के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर फाउंडेशन की आशा शर्मा, एसओ रोहिताश सागर, एसआई सोनू बाफिला सहित ग्राम प्रधान व ग्रामीण मौजूद थे। इसके अलावा फाउंडेशन ने नैनीताल बैंक के सहयोग से तीनों गांवों में 808 सेनेटरी पैड व कूड़ेदान बांटे। इस अवसर पर फाउंडेशन की आशा शर्मा ने कहा कि आशा फाउंडेशन द्वारा महिलाओं को स्तन कैंसर, मुह के कैंसर के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन द्वारा महिलाओं व बेटियों को तीन साल तक चलने वाले सेनेटरी पैड भी लगातार वितरित कर रही है। फाउंडेशन अपनी टीम के साथ ऐसे गांवों में जा रही है। जहां स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है। फाउंडेशन की यह मुहिम जारी रहेगी। आशा शर्मा ने पंचायत जनप्रतिनिधियों, पुलिस विभाग के लोगों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर 50 से अधिक महिलाओं को शाल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख हिमांशु पांडे, ग्राम प्रधान जानकी, धमेन्द्र, बबलू, नीलू एलहेन्स, इची सिंह, भीम महरा सहित काफी संख्या में ग्रामीण महिलाएं मौजूद रही।