जन मुद्दे
बरसात का जारी किया मौसम पूर्वानुमान, कोहरा और शीतलहर बढ़ाएगी कड़ाके की ठंड
बरसात का जारी किया मौसम पूर्वानुमान, कोहरा और शीतलहर बढ़ाएगी कड़ाके की ठंड
सीएन, देहरादून। मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों का मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए उत्तराखंड राज्य के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बरसात होने के साथ-साथ हिमपात होने की भी संभावना जताई है मौसम विभाग ने 25 दिसंबर तक जारी मौसम पूर्वानुमान में उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी. चमोली तथा पिथौरागढ़ जनपद के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बरसात हिमपात होने की संभावना जताई है साथ ही मौसम विभाग में 3000 मीटर बहुत से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में हिमपात होने की भी बात कही है साथ ही राज्य के सभी जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा. मौसम विभाग ने 21 और 22 दिसंबर को यलो अलर्ट जारी करते हुए राज्य के मैदानी क्षेत्र के कुछ भागों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है साथ ही हरिद्वार तथा उधम सिंह नगर जनपदों के कुछ स्थानों में शीतलहर की स्थिति रहने की संभावना जताई है मौसम विभाग में 22 दिसंबर को राज्य के मैदानी क्षेत्र के कुछ भागों में घना कोहरा के साथ हरिद्वार उधमसिंह के जनपद के कुछ स्थानों में शीत दिवस की स्थिति की संभावना व्यक्त की है मौसम विभाग ने कहा कि में इस दौरान यात्रा करते समय घना कोहरा के चलते यात्रा में मुश्किल स्थिति उत्पन्न हो सकती है साथ ही कुछ क्षेत्रों में हवाई अड्डे पर न्यूनतम सीमा से कम दृश्यता विमान लैंडिंग एवं टेकऑफ को प्रभावित कर सकती है उन्होंने कमजोर लोगों गर्भवती महिलाओं व दीर्घ कालीन बीमारियों से ग्रसित लोगों को सतर्कता बरतने की भी सलाह दी है इसके अलावा 21 दिसंबर से 24 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहने की बात मौसम विभाग ने कही है ।
