जन मुद्दे
बुजुर्ग महिला से भाजपा विधायक मिमी ने धुलवाए पैर
बुजुर्ग महिला ने एक विधायक के प्रति स्नेह के कारण मेरे पैर धोए
सीएन, नईदिल्ली। त्रिपुरा के बधारघाट विधानसभा से भाजपा विधायक मिमी मजूमदार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद विधायक मिमी मजूमदार की लोग जमकर आलोचना कर रहे हैं. दरअसल, भाजपा की महिला विधायक के पैर धोती एक गरीब महिला का वीडियो शुक्रवार को वायरल हो गया. यह वीडियो उस वक्त का है, जब भाजपा विधायक मिमी मजूमदार गुरुवार की रात को पश्चिम त्रिपुरा में अपने निर्वाचन क्षेत्र के एक जलमग्न इलाके सूर्यपाड़ा का दौरा कर रही थीं. हालांकि आलोचनाओं के बाद भाजपा विधायिका ने सफाई देते हुए कहा कि महिला ने स्नेह में उनके पैर धोए थे. डेक्कन हेराल्ड की खबर के मुताबिक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में भारती देबनाथ नाम की एक बुजुर्ग महिला मिमी मजूमदार के पैर साबुन और पानी से धोते हुए और एक तौलिये से सुखाते हुए दिखाई दे रही है. महिला ने विधायक द्वारा इलाके का निरीक्षण पूरा कर लेने के बाद उनके पैर धोए. वहीं इस घटना को लेकर विपक्षी दलों ने मिमी मजूमदार को आड़े हाथों ले लिया. राज्य में विपक्षी दल मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि फोटो-शूट के बाद क महिला को विधायक मिमी मजूमदार के पैर धोने पड़े. बता दें कि विधायक से पूर्व मिमी मजूमदार बधारघाट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की पूर्व प्रधानाध्यापिका रह चुकी हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए मिमी मजूमदार ने कहा कि बुजुर्ग महिला ने एक विधायक के प्रति प्यार और स्नेह के चलते मेरे पैर धोए. महिला ने मुझे अपनी बेटी मानकर यह किया. इसे नकारात्मक नजरिये से नहीं देखा जाना चाहिए. इससे पता चलता है कि एक विधायक अच्छा काम करके लोगों से कितना सम्मान प्राप्त कर सकता है. मेरा मानना है कि आज की दुनिया में किसी को भी किसी के पैर धोने या ऐसा कुछ करने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है.