जन मुद्दे
केंद्र और उत्तराखंड सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य जारी किया
सीएन, हरिद्वार। उत्तराखंड में गेहूं खरीद के लिए बड़ी बैठक की गई है। बताया जा रहा है कि केंद्र और उत्तराखंड सरकार ने समर्थन मूल्य जारी कर दिया है। प्रदेश सरकार ने कुमाऊं और गढ़वाल मंडल में 2.90 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा है। इस साल गेहूं का समर्थन मूल्य बढ़ाकर 2125 रुपए प्रति कुंतल किया गया है। जो पिछले साल ₹2015 प्रति कुंतल था, बताया जा रहा है कि गेहूं खरीद 1 अप्रैल से 30 जून तक की जाएगी। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई है। अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए है। बताया जा रहा है कि अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) जिला खरीद अधिकारी हरिद्वार बीर सिंह बुदियाल की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट में गेहूं खरीद की आवश्यक व्यवस्थायें समयान्तर्गत कराये जाने हेतु बैठक आहूत की गई। इस बैठक में उप सम्भागीय विपणन अधिकारी, हरिद्वार, प्रबंधक, यूसीएफ हरिद्वार सचिव मण्डी समिति व क्रय केन्द्र प्रभारी, हरिद्वार उपस्थित हुए।