जन मुद्दे
नैनीताल में सीजन के दौरान पुलिस बल को व्यवस्थित रूप से लगाने के निर्देश
डीआईजी ने पर्यटकों की भारी आवाजाही.ट्रैफिक जाम की समस्या के दृष्टिगत ली बैठक
सीएन, नैनीताल। पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र निलेश भरड़े द्वारा नैनीताल में पर्यटकों की भारी आवाजाही-ट्रैफिक जाम की समस्या के दृष्टिगत बैठक ली गई। डीआईजी ने कहा कि पुलिस बल को व्यवस्थित रूप से लगाना व सीओ, एसएचओ, एसओ द्वारा ड्यूटी को निरंतर चेक किया जायेगा। इसके अलावा मस्जिद तिराहा भवाली पर पुलिस बल आवश्यक रूप से लगाया जाय। वीकेंड पर सेंट जॉन्स चर्च ग्राउंड पार्किंग को व्यवस्थित तरीके से उपयोग में लाया जाय। ताकि शहर में वाहन सड़कों में न खड़ी हों। यातायात से संबंधित सूचनाओं को तुरंत पुलिस व होटल टैक्सी यूनियन के ट्रैफिक इनफॉर्मेशन ग्रुप में शेयर किया जाय ताकि त्वरित कार्रवाई अमल में लाई जा सके। डीआईजी ने निर्देश दिये कि अधिक समय से पार्किंग में खड़ी गाड़ियों का सत्यापन करें तथा उपयोग में ना लाये जाने पर वाहन स्वामी से गाड़ी को सूखाताल पार्किंग में खड़ी करने के लिए निर्देशित करें। बैठक में सीओ नैनीताल संदीप नेगी, पेशकर, डीआईजी कुमाऊं परिक्षेत्र कैलाश भैसोड़ा, यातायात निरीक्षक आदेश कुमार, एसएचओ मल्लीताल प्रीतम सिंह, एसओ तल्लीताल रोहतास सागर मौजूद रहे।