जन मुद्दे
कुमाऊनी शैली में सौंदर्यीकरण को लेकर जिलाधिकारी गंभीर
तल्लीताल बस स्टैंड समेत डांकघर कार्य गौथिक व कुमाऊनी शैली में किया जाएगा
नगर में किए जा रहे कार्यों का किया निरीक्षण, कार्यों को लेकर आवश्यक निर्देश दिए
सीएन, नैनीताल। कुमाऊनी शैली में नगर में किए जा रहे निर्माण कार्यों को लेकर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने मंगलवार को विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया और कार्यों की संजीदगी को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर डीएम ने बताया कि तल्लीताल बस स्टैंड समेत डांकघर कार्य गौथिक व कुमाऊनी शैली में किया जाएगा। डांठ पर पुलिस चौकी शिफ्ट की जाएगी। इन दोनो स्थानों को धरोहर के अनुरूप गौथिक शैली से मिलता जुलता सौंदर्यीकरण किए जाने का प्रस्ताव बनाया है। जिससे कि यातायात व्यवस्था सुचारू हो सकें। कहा कि पूरे नैनीताल को धीरे धीरे कुमाऊनी शैली में परिवर्तित किया जाएगा। इसके अलावा अगले कुछ दिनों में राम सेवक व बड़ा बाजार में सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू किया जाएगा। नगर की साजो सज्जा में निखार लाने के लिए कार्य किए जा रहे हैं। इससे नगर के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही यह ऐतिहासिक नगर पर्यटन के मैप में एक मॉडल बनकर सामने आयेगा। बताया कि बाजार के बेतरतीब लगे बिजली के पोल हटाने का कार्य शुरू हो गया है। बता दें जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के प्रयासों से नैनीताल शहर को कुमाऊनी शैली में परिवर्तित कर कुमाऊनी शैली को बढ़ावा दिया जा रहा है और इस शैली से पर्यटकों को भी रूबरू कराया जा रहा है। नगर जगह कुमाऊनी संस्क्रति को दर्शाती पेंटिंग बनाई हुई है। सौंदर्यीकरण का यह कार्य नगर को अलग पहचान देगा।