जन मुद्दे
जनहित की बलि लेकर जिला पंचायत ग्रामीण जनता पर लगा रही करः हरीश
सीएन, ज्योलीकोट। जिला पंचायत नैनीताल द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रस्तावित आवासीय भवनों व्यवसायिक भवनों के निर्माण पर शुल्क (निर्माण कर) लिए जाने का ब्लॉक प्रमुख भीमताल डॉ. हरीश सिंह बिष्ट ने कड़ा विरोध किया है और लोगों से आह्वान किया है कि मंगलवार से इस तुगलकी फरमान के विरुद्ध एकजुट होकर संघर्ष के लिए सभी लोग आगे आएं। ब्लॉक प्रमुख बिष्ट ने कहा है कि जिला पंचायत नैनीताल द्वारा कर लगाना न्याय संगत नहीं है पंचायतों का कार्य ग्रामीण जनता को रास्ता, बिजली, पानी स्वास्थ्य आदि मूलभूत सुविधा देना होता है जिसके लिए सरकार 15 वें वित्त व राज्य वित्त के माध्यम से सीधे खाते में पैसा ट्रांसफर करती है। प्रत्येक पंचायत का कार्य है कि जनता को अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराये। लेकिन यहां सुविधा देना छोड़ जिला पंचायत द्वारा जनहित की बलि लेकर ग्रामीण जनता पर कर लगाया जा रहा है, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नही किया जाएगा। उन्होने कहा कि उक्त संबंध में सभी ब्लॉक प्रमुख,ग्राम प्रधान,जिला पंचायत,क्षेत्र पंचायत सदस्यों,सामाजिक संगठन और कार्यकर्ता इसका विरोध जिला पंचायत में दर्ज कराए ।पूर्व ब्लॉक प्रमुख, वर्तमान जिला पंचायत सदस्य गीता बिष्ट ने भी ऐसे कर लगाने की कड़ी निन्दा की है। कल मंगलवार 29 नवंबर को ब्लॉक कार्यालय विकास खंड भीमताल में बैठक का आयोजन कर आगामी रणनीति तय की जाएगी उन्होने जनप्रतिनिधियों, और जनता से उक्त बैठक में उपस्थित होने की अपील की है।