जन मुद्दे
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में ई-केवाईसी व आधार बेस्ड भुगतान हुआ अनिवार्य
सीएन, नैनीताल/भीमताल। मुख्य कृषि अधिकारी वीके यादव ने बताया कि जनपद में किसान सम्मान निधि से लाभाविन्त कृषकों को माह अक्टूबर 2022 की किस्त का भुगतान नही हो पाया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में ई-केवाईसी तथा आधार बेसड भुगतान को अनिवार्य किया है, जिस हेतु जनपद के कतिपय कृषकों लाभार्थियों को 12वीं किस्त का लाभ नही मिल पाया है। मुख्य कृषि अधिकारी ने बताया कि लाभार्थी कृषक द्वारा बैंक खाता आधार से लिंक न होने, पीएम किसान पोर्टल पर ई-केवाईसी न होने, लाभार्थी कृषकों के भू-अभिलेख (खाता खतौनी) पीएम किसान पोर्टल पर अपडेट न होने का कारण किस्त का भुगतान नहीं हुआ है। उन्होंने कृषकों से अनुरोध किया है कि अपने बैंक खातों को आधार कार्ड से लिंक करवाने हेतु शीघ्र ही अपनी बैंक शाखा से सम्पर्क करें व सीएससी में जाकर ई-केवाईसी अपडेट करा लें उन्होंने कहा अपने- भू-अभिलेख खाता खतौनी को पीएम किसान पोर्टल पर अपडेट करायें। अधिक जानकारी हेतु आज ही आपने नजदीकी कृषक निवेश केन्द्र/कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी, भीमताल, धारी, हल्द्वानी अथवा कार्यालय मुख्य कृषि अधिकारी, विकास भवन भीमताल से सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने कहा उक्त कृषक अपने साथ ही खाता खतौनी की सत्यापित प्रति, आधार कार्ड, मोबाईल नम्बर, बैंक पासबुक साथ में लाये।