जन मुद्दे
उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड में ई-सेवा केन्द्र प्रारम्भ
सीएन, नैनीताल। उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड में अधिवक्ताओं, वादियों, ग्राहकों एवं सामान्य जनता के लिए हैल्प लाईन नम्बर 05942-23337, ई-सेवा केन्द्र प्रारम्भ हो चुकी है। जानकारी देते हुये रजिस्ट्रार जनरल प्रोटोकॉल विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि आम जनता के साथ ही अधिवक्ताओं, वादियों एवं ग्राहकों की सहायता के लिए हैल्पलाईन प्रारम्भ कर दी है। जिसका नम्बर 05942-233377 है। उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट उत्तराखण्ड की वैबसाईड पर भी यह सूचना उपलब्ध है।
