जन मुद्दे
दो साल से रुकी जनगणना जनवरी में शुरू होगी, तैयारी तेज
दो साल से रुकी जनगणना जनवरी में शुरू होगी, तैयारी तेज
सीएन, देहरादून। देश में में जनगणना हर 10 साल बाद होती है। कोविड 19 के कारण 2021 में उत्तराखंड में जनगणना नहीं हो पाई थी। अब जनगणना मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने जनगणना को लेकर समीक्षा बैठक ली है। उन्होंने जनगणना एवं पुनर्गठन सचिव चंद्रेश यादव से कहा है कि इस साल जनगणना शुरू की जाए। ऐसे में उम्मीद है कि उत्तराखंड की जनगणना 2022 जल्द शुरू होगी. इस बार की जनगणना डिजिटल होगी। इसके तहत मोबाइल ऐप के माध्यम से जनगणना में हिस्सा लिया जा सकेगा। पहली बार यह डिजिटल मोड में भी कराई जाएगी। हालांकि, मैन्युअल यानी जमीनी स्तर पर भी जनगणना होगी। उत्तराखंड में जनगणना हुए 11 वां साल चल रहा है। जनगणना हर 10 साल बाद होती है। कोविड 19 के कारण 2021 में जनगणना नहीं हो पाई थी। अब जनगणना मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने जनगणना को लेकर समीक्षा बैठक ली है। उन्होंने जनगणना एवं पुनर्गठन सचिव चंद्रेश यादव से कहा है कि इस साल जनगणना शुरू की जाए। ऐसे में उम्मीद है कि उत्तराखंड की जनगणना 2022 जल्द शुरू होगी।