जन मुद्दे
यातायात व्यवस्था के लिए चौकी प्रभारी खैरना ने उठाया कड़ा कदम
टैक्सी स्टैंड से कूड़ा साफ करवा कर निर्धारित टैक्सी स्टैंड संचालित कराया
सीएन, नैनीताल। चौकी प्रभारी खैरना, भवाली एसआई दिलीप कुमार द्वारा आमजन समस्या ट्रैफिक जाम, कूड़ा निस्तारण आदि के समस्या का समाधान करने हेतु स्वयं ही बाजार में बेतरतीब खड़े टैक्सी प्राइवेट वाहनों हेतु स्थान निर्धारित कर व्यवस्था की गई है। खैरना चौकी चेक पोस्ट के पास टैक्सी स्टैंड में लोगों द्वारा लगातार कूड़ा फेंका जा रहा था जिस वजह से टैक्सी वाहन सड़क पर सरेआम नो पार्किंग में खड़े किए जा रहे थे, कूड़े को चौकी पुलिस द्वारा जेसीबी के माध्यम से टैक्सी स्टैंड से कूड़ा साफ करवा कर निर्धारित टैक्सी स्टैंड संचालित कराया गया। स्थानीय टैक्सी स्टैंड से रानीखेत, अल्मोड़ा रोड को जाने वाले वाहन अपने नंबर से संचालित होंगे अन्य वाहन रानीखेत पुल के पार एक लाइन में पार्क होंगे। बेतालघाट रोड को जाने वाली सभी टैक्सी निजी वाहन मंडीपुल के पास सड़क के दोनों ओर बेतरतीब पार्क होते थे। अब उनमें से केवल टैक्सी वाहनों को सड़क के दाहिनी ओर एक कतार में पार्क कर संचालित कराया गया है। स्थानीय बाजार में आने वाले निजी वाहन आदि पेट्रोल पंप से आगे बांई तरफ खाली जगह में पार्क के किए जाएंगे। स्थानीय बाजार में सड़क के दोनों ओर भीड़ वाली जगह में कोई वाहन पार्क नहीं किया जाएगा। बाजार में प्रातः 9 बजे से पहले दुकानदार वाहनों को पर्याप्त जगह में पार्क कराकर सामान उतारेंगे। बाजार में व टैक्सी स्टैंड आदि के पास कूड़ा फेंकने वाले दुकानदारों को नोटिस दिया गया है की अब वहां पर कूड़ा नहीं डालेंगे यदि कूड़ा डालते पकड़े गए तो चालानी कार्रवाई की जाएगी। इसके अतिरिक्त चौकी प्रभारी द्वारा बाजार में नो पार्किंग में खड़े वाहनों व ओवरलोड वाहनों के कुल 7 चालान 2500 संयोजन जिसमें 2 चालान ओवरलोड में कोर्ट के किए गए व चालक के लाइसेंस निरस्त किए गए। बाजार मे अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ पुलिस एक्ट में चालानी कार्रवाई करते हुए 3 चालान 750 जुर्माना वसूल किया गया। चौकी बाजार में स्थित बैंकों का निरीक्षण किया गया व एटीएम की चेकिंग की गई। लोगों को हिदायत दी कि एटीएम प्रयोग करते समय पूर्ण सावधानी बरतें, एटीएम में केवल एक बार में एक ही व्यक्ति प्रवेश करें संदिग्ध व्यक्ति से सावधान रहें।
चौकी पुलिस टीम में चौकी प्रभारी दिलीप कुमार, एचसीपी गिरीश चंद टम्टा, कांस्टेबल प्रयाग जोशी, कांस्टेबल जगदीश धामी, कांस्टेबल राजेंद्र सती, कांस्टेबल शंकर नेगी आदि शामिल थे।