जन मुद्दे
भवाली में हरेला महोत्सव पौंधारोपण अभियान के तहत विधायक के नेतृत्व में रोपे पौंधे
भाजपा की ओर से प्रदेश के 11668 बूथों पर किया जाएगा पौधारोपण : सरिता आर्य
सीएन, भवाली। शुक्रवार को नैनीताल की भाजपा विधायक सरिता आर्य के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भवाली जल संस्थान जल संस्थान परिसर में हरेला महोत्सव पौंधारोपण अभियान के तहत तुलसी सहित अन्य पौंधों का रोपण किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि आज से भाजपा उत्तराखंड में पांच लाख पौधे रोपेगीए प्रदेश के 11668 बूथों पर पौधारोपण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रकृति का संरक्षण सबकी जिम्मेदारी है। सबको अपने जीवन के उत्सवों के मौके पर पौधारोपण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कई बार अवस्थापना सुविधाओं के लिए वृक्ष कटते भी हैं लेकिन एक वृक्ष के कटने की प्रतिपूर्ति में 20 वृक्ष लगाने चाहिए। हरेला पर्व के अवसर पर इसे और सघन रूप से चलाया जाएगा ताकि धरती का श्रृंगार हो और कृत्रिम आक्सीजन की जरूरत न पड़े। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि पौधे लगाकर उनका एक बच्चे की तरह लालन.पालन करें। धरती पर रहने वाले प्रत्येक प्राणी के लिए पौधारोपण आवश्यक है। किसानों हो या कोई सामान्य व्यक्ति हर किसी को स्वच्छ पर्यावरण की जरूरत है और यह जरूरत केवल पौधारोपण के माध्यम से ही पूरी होती है। अपना जीवन स्वच्छ व सुरक्षित चाहते हैं तो पौधारोपण जरूर करें। विभिन्न प्रकार की आवश्यकताओं को पूरा करने वाले पौधे हमारे जीवन के लिए बेहद आवश्यक है। पशुओं के लिए चारा और खेती के औज़ारों के लिए अच्छी लकड़ी भी मिल सके, इसलिए भी पौधे लगाने चाहिए। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा नेता प्रकाश आर्य, प्रगति जैन, उमा पढालनी, नीमा बिष्ट, मोहन बिष्ट, कंचन साह, वर्षा आर्या, नीरज अधिकारी, समीर साह, नंदकिशोर पांडे, पवन भाकुनी, मीना बिष्ट, सचिन गुप्ता, धीर सिंह अधिकारी, कबीर साह सहित अनेक लोग मौजूद थे।