जन मुद्दे
जाम की झांम बन गई चुंगी फिर दर्शनघर आई, लोगों ने ली राहत, डीआईजी एक्शन में आये
सीएन, नैनीताल। डीआईजी डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने अपने कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि शीघ्र ही पर्यटकों की सुविधा के लिए नारायण नगर की पार्किंग को खोल दिया जाएगा l डीआईजी द्वारा बताया गया कि पर्यटकों की भारी आवाजाही के दृष्टिगत शहर में अब दो नई पार्किंग स्थलों को चयनित किया गया है। नारायण नगर व सेंट जॉन चर्च ग्राउंड को चिन्हित किया गया है। उन्होंने बताया कि पार्किंग में खड़ी गाड़ियों का सत्यापन किया जाएगा तथा उपयोग में ना लाए जाने पर वाहन स्वामियों से गाड़ी को सूखा ताल पार्किंग में खड़ी करने के निर्देश दिए जाएंगे। शहर के कई जगह पर खड़ी लावारिस गाड़ियों का भी सत्यापन किया जाएगा जिससे अनावश्यक जाम की स्थिति ना बने। नारायण नगर पार्किंग को आज से शुरू कर दिया गया है साथ ही पर्यटकों की अन्य सुविधा को लेकर एसडीएम को पत्र लिख दिया गया है और साथ ही ड्यूटी भी तैनात कर दी गई है। नए टोल टैक्स बूथ के संचालन के दौरान यातायात बाधित होने पर अत्यधिक जाम की स्थिति उत्पन्न होने के कारण क्षेत्र की जनता के अनुरोध पर पर्यटन सीजन तक टोल टैक्स बूथ को पुनः पूर्व स्थल तल्लीताल रिक्शा स्टैंड के पास स्थानांतरित कर दिया गया।