जन मुद्दे
मंत्री रेखा आर्या ने हरकी पौड़ी हरिद्वार से ऋषिकेश तक निकाली कावड़ यात्रा
लैंगिक असमानता को दूर करने के लिए निकाली कांवड़ यात्रा : मंत्री रेखा आर्य
सीएन, हरिद्वार। आज उत्तराखंड की महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने कांवड़ यात्रा निकाली। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के संदेश एवं लैंगिक असमानता को खत्म करने के संकल्प के साथ निकाली गई इस कांवड़ यात्रा में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। हरिद्वार में हर की पैड़ी से 25 किलोमीटर की पैदल कावंड यात्रा ऋषिकेश में संपन्न होगी। उन्होंने शिवरात्रि के पर्व पर हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन कर कावंड़ उठाने के बाद उत्तराखंड सरकार में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने अपने संकल्प के विषय मे बताते हुए कहा कि आज सावन की शिवरात्रि है जिसमे भगवान शिव ने बताया है कि वे शक्ति के बिना अधूरे है और शक्ति उनके बिना। ठीक इसी प्रकार भ्रूण हत्या को खत्म किये जाने और इस प्रदेश को देवो की नगरी के साथ साथ देवियों की नगरी से भी जाना जाए ऐसे प्रयास किये जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि कन्या को उसके जन्म लेने के अधिकार को छीनने का किसी को अधिकार नही है उसको जन्म लेने का अधिकार के संकल्प को ही उनके द्वारा यह कावंड़ उठाई जा रही है। वही इस अवसर पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पूरी ने कैबिनेट मंत्री को उत्तराखंड की अहिल्याबाई की संज्ञा देते हुए उनके संकल्प की सराहना की। कांवड़ यात्रा के लिए उन्होंने सुबह हरकी पैड़ी पहुंचकर जल भरा। इसके बाद वहां से पैदल चलकर ऋषिकेश में वीरभद्र महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए रवाना हुईं। इस दौरान उनके साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं, सुपरवाइजरों समेत 200 महिलाएं शामिल रही। इस दौरान महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास के सचिव एचसी सेमवाल, श्री गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा, विधायक आदेश चौहान पूर्व विधायक देशराजराज कर्णवाल, श्री महंत रवींद्र पुरी, महंत हरिगिरी आदि मौजूद रहे। इस बीच सोशल मीडिया पर जन सन्देश के साथ निकाली गई इस कांवड़ यात्रा की चर्चा है। लोगों के बीच जागरूकता के लिए मंत्री रेखा आर्या के इस प्रयास की सराहना की जा रही है।