जन मुद्दे
विधायक सरिता ने कैंचीधाम में रोपा रुद्राक्ष का पौंध, नौनिहालों को किया पुरस्कृत
सीएन, नैनीताल। भूमि संरक्षण वन प्रभाग नैनीताल के रामगढ़ रैंज द्वारा कैंचीधाम वन विश्राम गृह में हरेला पर्व महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नैनीताल की विधायक सरिता आर्या थी। इस अवसर पर कैंचीधाम मंदिर के समीप रुद्राक्ष सहित विभिन्न प्रजातियों के 45 पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर विधायक सरिता आर्य ने ग्लोबिंग वार्मिंग से आ रही आपदाओं को कम करने के लिए धरा को हरा रखने पर जोर दिया। इसके लिए हर व्यक्ति को पौंधारोपण करना होगा। इस अवसर पर भूमि संरक्षण वन प्रभाग नैनीताल के प्रभागीय वनाधिकारी शिवराज चन्द ने विधायक का आभार जताया। विधायक ने रैंज द्वारा आयोजित बच्चों की पैंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया। इस अवसर पर श्रीमती बिष्ट, प्रधान किरौला, वनाधिकारी विपिन चन्द्र जोशी, लक्ष्मण सिंह बिष्ट, राजेन्द्र कुमार आर्य, कुन्दन सिंह बिष्ट सहित वन प्रभाग के समस्त कर्मचारी, स्कूली बच्चे, ग्रामीण व शिक्षकाएं मौजूद थे।