जन मुद्दे
दीपावली से पूर्व सामान खरीदने को बाजारों में नही लगी अधिक भीड़
तल्लीताल व मल्लीताल के डीएसए मैदान में आतिशबाजी की दुकानों में भी भीड़ नही
सीएन, नैनीताल। रविवार को लोगों ने अपने घरों, प्रतिष्ठानों को आकर्षक बिजली की मालाओं से सजाया। लेकिन बाजारों में भीड़ कम रही। तल्लीताल व मल्लीताल में बाजारें सजी रही। इसके अलावा यहां तल्लीताल के रिक्शा स्टैंड व मल्लीताल के डीएसए मैदान में आतिशबाजी की दुकानों में भी भीड़ कम रही। व्यापारियों में ज्यादा उत्साह नही था। तल्लीताल व बड़ी बाजार में सड़कों तक में दुकानें सजाई गई थी। खरीददारों ने दीपावली पूजन के लिए लक्ष्मी व गणेश जी की प्रतिमाओं के साथ ही दीपक मोमबत्ती सहित कलैंडर की जमकर खरीद की। इसके अलावा यहां गन्ना बेचने के लिए भी हल्द्वानी आदि क्षेत्रों से लोग पहुंच थे। इधर पटाखों की दुकानें भी अभी तेजी नही पकड़ पाई है। नगर के दो हिस्सों में करीब तीन दर्जन के लगभग दुकानें लगी हुई हैं। पटाखे कारोबारियों को उम्मीद है कि महालक्ष्मी पूजन के दिन अच्छा कारोबार होगा। कुल मिला कर इस बार व्यापारी वर्ग में ज्यादा उत्साह नही दिख रहा है।
दीपावली में नैनीताल में व्यापार हुआ मंदा
नैनीताल। व्यापारियों का कहना है कि धनतेरस पर जो कारोबार पिछले वर्ष की तुलना में इस बार मंदा रहा। वहीं बाजारों में कम भीड़ नजर आई। उन्हें लक्ष्मी पूजन के दिन भीड़ होने की उम्मीद है। कारोबारियों कहना है कि बाजारों में भीड़ देखने को तो मिली, लेकिन जैसा कारोबार होना चाहिए था, वह नही हो सका। नगर में मुख्यतः लगभग आधा दर्जन बाजार हैं। जिनमें प्रमुख रूप से मल्लीताल व तल्लीताल के बाजारों में सर्वाधिक कारोबार होता है। छोटे कारोबारियों की दुकानों में सुबह से ही भीड़ देखने को मिली, लेकिन सोना चंादी व इलेक्ट्रानिक उत्पादों की दुकानें अधिकांश समय खाली रही। कारोबारियों का मानना है कि संभवतः जीएसटी लागू हो जाने के कारण खरीदारांे की संख्या में कमी आई हो। बीते वर्ष भी नैनीताल के बाजारों से रौनक गायब थी। खास बात यह है कि नैनीताल के अधिकांश धनाढ्य वर्ग खरीदारी करने के लिए हल्द्वानी अथवा अन्य शहर जाने लगे हैं। जिससे नगर के कारोबार मे कमी आना स्वभाविक है।