जन मुद्दे
उत्तराखंड में किसी भी स्तर पर परिवहन किराए में बढ़ोतरी नहींः चन्दन राम दास
सीएन, देहरादून। प्रदेश में सार्वजनिक परिवहन के किराए की बढ़ोतरी को लेकर परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में किसी भी स्तर पर किराए में बढ़ोतरी नहीं की गई है और ना ही परिवहन निगम की बसों में किराया फ़िलहाल बढ़ाया जाएगा और ना ही प्राइवेट बस विक्रम ऑटो और अन्य ट्रांसपोटरों का किराया बढ़ाया जाएगा। परिवहन मंत्री ने कहा कि अभी एटीएस अर्थात स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी की ओर से प्रस्ताव तैयार किया गया है लेकिन इस पर अंतिम मोहर विभाग व मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद ही लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अभी सिर्फ मीडिया के माध्यम से ही किराया बढ़ोतरी की जानकारी मिली है। लेकिन इसे अभी प्रदेश में लागू नहीं किया जाएगा। इसका मतलब साफ हुआ कि बीते दिनों मीडिया में चल रहे सार्वजनिक परिवहन में किराए की बढ़ोतरी को लेकर मंत्री साफ कर दिया कि अभी किसी प्रकार का कोई किराया नहीं बढ़ेगा। मंत्री का यह भी कहना था कि कोराना काल में 2 साल से प्राइवेट ट्रांसपोर्ट और निगम को घाटा हुआ है इसलिए मुख्यमंत्री से बात करने के बाद ही बीच का रास्ता निकाला जाएगा। जिससे ट्रांसपोर्टरों और जनता को भी किसी प्रकार की परेशानी ना हो।