जन मुद्दे
सुराज सेवा दल के पदाधिकारियों ने दून में पौधरोपण किया
सीएन, देहरादून। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सुराज सेवा दल के पदाधिकारियों सहित समस्त कार्यकर्ताओं ने सुराज सेवा दल के प्रदेश कार्यालय देहरादून में पौधरोपण किया। इस अवसर पर चिपको आंदोलन को याद करते हुए उसके इतिहास पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि वन विभाग द्वारा वनों की कटाई के विरोध में तत्कालीन उत्तर प्रदेश के चमोली जिले में 1973 से चिपको आंदोलन शुरू हुआ। चिपको आंदोलन में मातृशक्ति गौरा देवी से लेकर पर्यावरणविद् सुंदरलाल बहुगुणा, कामरेड गोविंद सिंह रावत, चंडी प्रसाद भट्ट ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर प्रतिज्ञा भी ली कि पर्यावरण दिवस के रूप में पूरे साल भर हर एक वृक्ष की देखभाल करेंगे और नए पौधरोपण को सहयोग करेंगे। इस पौधरोपण के शुभ अवसर पर सुराज सेवा दल के अध्यक्ष रमेश जोशी, प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेंद्र पन्त, अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ कावेरी जोशी, अध्यक्ष रायपुर विधानसभा महिला प्रकोष्ठ मोहिनी चौधरी, सुंदर रावत, संजय, मेहरबान, उज्जवल, कुर्बान, जैनुल आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।