जन मुद्दे
एक घंटे की बारिश ने सरकारी व्यवस्था की खोली पोल, नैनीताल आये सैलानी हलकान
सीएन,नैनीताल। सरोवर नगरी में शुक्रवार को हुई बारिश ने नगर की सफाई व्यवस्था को कठघरे में लाकर खड़ा कर दिया। तरीबन एक घंटे की बारिश में शहर में जल भराव से लेकर झील में कूड़ा पहुचने का सिलसिला चलता रहा। बता दे कि नगर का सबसे व्यस्ततम मार्ग माल रोड में जल भराव से पर्यटकों को मुसीबत का सामना करना पड़ा। वह सड़क के किनारे ड्रेनेज के लिए बने होल भी बंद रहे जैसे ऐसे स्थितियां उत्पन्न हुई, वही नगर के नालो बह कर आए कूड़े ने नैनी झील की खूबसूरती को बिगाड़ने का पूरा काम किया मल्लीताल बोट हाउस समीप बोट स्टैंड में झील में बोतलों का अंबार लग गया। इसके अलावा कई जगह गंदगी सड़कों में बिखर गई।























