जन मुद्दे
चिन्हित सार्वजनिक स्थानों पर अलावों की करें व्यवस्थाः डीएम
सीएन, नैनीताल। जिलाधिकारी धीराज गब्यार्ल ने सार्वजनिक स्थानों पर नियमित अलाव की व्यवस्था, गरीबों को निशुल्क कम्बल वितरण के साथ ही खुले मे सोने वाले व्यक्तियों को जनपद में संचालित रैन बसेरे में ठहरने की व्यवस्था के लिए नामित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं। श्री गर्ब्याल ने निर्देश दिये है कि राजस्व, नगर निकाय द्वारा चिन्हित सार्वजनिक स्थानों पर नियमित अलावों की व्यवस्था, निराश्रितों को निःशुल्क कम्बल वितरण तथा खुले में सोने वाले व्यक्तियों के लिये संचालित रैन बसेरो के माध्यम से ठंड से बचाव सुनिश्चित किये जाए। उन्होंने कहा रात्रि गश्त भम्रण कर खुले में सोने वाले व्यक्तियों को रैन बसेरों में ठहराते हुये सुनिश्चित किया जाए कि ठंड से किसी प्रकार की आम जनमानस को जनहानि न हो।
जिलाधिकारी ने नगर मजिस्टेªट हल्द्वानी को प. गोविन्द बल्लभ पुस्तकालय रैन बसेरा में पेयजल, स्वच्छता, शौचालय, बिस्तर, हीटर आदि की उपलब्धता, केयरटेकर का नाम, मोबाईल के साथ ही रैन बसेरे की क्षमता की रिपोर्ट दो दिवस के भीतर सत्यापन करना भी सुनिश्चित किया जाय साथ ही उप जिलाधिकारी हल्द्वानी को काठगोदाम रैन बसेरा, तहसीलदार लालकुऑ को लालकुऑ न. 01 में स्थित बारात घर/सामुदायिक हॉल, उपजिलाधिकारी रामनगर को रामनगर गैस गोदाम के पास, उपजिलाधिकारी नैनीताल को नैनीताल रजा क्लब के पास, तहसीलदार नैनीताल को भवाली पालिका का बैंकट हॉल नामित अधिकारी गठित कियेे है। उन्होंने नामित अधिकारियों को दो दिन के भीतर सत्यापन कराना भी सुनिश्चित किया जाये।