जन मुद्दे
फोकस्ड ग्रुप डिस्कशन कार्यक्रम का आयोजन
सीएन, भीमताल/नैनीताल। उत्तराखण्ड राज्य के सम्मनित नागरिकों, मतदाताओं के ज्ञान, दृष्टिकोण और अभ्यास का अन्तिम चरण सर्वेक्षण-2022 कार्यक्रम के अन्तर्गत फोकस्ड ग्रुप डिस्कशन में मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड शासन के दिशा निर्देशो के अनुरूप शुक्रवार को विकास भवन सभागार, भीमताल में जनपद के सम्मनित नागरिकों-मतदाताओं के ज्ञान, दृष्टिकोण और अभ्यास का अन्तिम चरण सर्वेक्षण-2022 कार्यक्रम के अन्तर्गत फोकस्ड ग्रुप डिस्कशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रकाश चन्द्र त्रिपाठी द्वारा निर्वाचन को सफल रूप से संचालन करने की प्रक्रिया से प्रतिभागियों को अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि मतदाता पंजीकरण की प्रकिया , मतदान करने से संबंन्धित समस्या/सुझाव, मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उपाय, मतदाता जागरूकता संबन्धी सुझाव ,विगत विधानसभा में कोरोना काल की स्थिति को दृष्टिगत मतदान व्यवस्था संबंधी सुझाव, दिव्यांगजन मतदाताओं की समस्या व सुझाव ,प्रत्याशी/दल द्वारा मतदान हेतुप्र लोभन के रोकथाम हेतु सुझाव तथा ईवीएम मशीन/ऑन लाइन वोटिंग/बैलेट पेपर से मतदान संबंधी सुझाव दिये गये।
अपर सांख्किीय अधिकारी कमल सिंह मेहरा ने जनपद स्तर से संचालक/सहसंचालक से रूप में सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया गया तथा निर्वाचन संबंधी संक्षिप्त विवरण से अवगत कराया गया।
परिचर्चा से प्राप्त उपरोक्त बिन्दुओं के आधार पर समस्या/सुझाव/निदान को अर्थ एवं संख्या निदेशालय देहरादून द्वारा मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड को रिपोर्ट प्रेषित की जायेगी।
परिचर्चा में सहायक परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, सहायक समाज कल्याण अधिकारी पूनम रावत, सहायक प्रवक्ता, कुविवि कैम्पस (भीमताल) डॉ. नरेन्द्र कुमार, तथा जनप्रतिनिधि, बीएलओ, स्वंय सहायता समूह के सदस्य,ग ्राफिक एरा, हिल युनिवर्सिटी भीमताल, जेसी बोस कैम्पस, (कुविवि) के छात्र/छात्राओं,गृहणियों व आम मतदाताओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।